गुरु पूर्णिमा के दिन ही प्रिंसिपल का मर्डर, 2 छात्रों ने क्लासरूम में चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

    Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या दो छात्रों द्वारा की गई. यह घटना स्कूल परिसर में हुई, जब दोनों छात्रों ने अपनी ही स्कूल के प्रिंसिपल, जगबीर सिंह पानू पर चाकू से हमला किया.

    hisar school principal jagbir singh murder on guru purnima
    Image Source: Social Media

    Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या दो छात्रों द्वारा की गई. यह घटना स्कूल परिसर में हुई, जब दोनों छात्रों ने अपनी ही स्कूल के प्रिंसिपल, जगबीर सिंह पानू पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने हत्या के पीछे की वजह अनुशासनहीनता को बताया है, जिससे नाराज होकर छात्रों ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया.

    शर्ट अंदर करने और बाल कटवाने पर हुआ विवाद

    घटना बांस बादशाहपुर गांव स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है. बताया जा रहा है कि जगबीर सिंह ने स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्रों को शर्ट अंदर करने, बाल कटवाने और खुद को साफ-सुथरा रखने की सख्त हिदायत दी थी. यह आदेश कुछ छात्रों को अच्छा नहीं लगा और उनमें से दो छात्रों ने इसे बर्दाश्त नहीं किया. इन दोनों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल पर चाकू से कई वार किए. इस हमले के बाद स्कूल स्टाफ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे दोनों फरार हो गए.

    अस्पताल में मौत, हिसार रेफर

    हमला होने के बाद स्कूल स्टाफ ने जगबीर सिंह को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया. वहीं, रास्ते में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

    आरोपी छात्रों का विवरण

    पुलिस के अनुसार, आरोपी दोनों छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और वे बांस गांव के उसी स्कूल के छात्र हैं. हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के मुताबिक, अभी तक के शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने प्रिंसिपल को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाए जाने के कारण इस घटना को अंजाम दिया.

    पुलिस ने बताया कि यह घटना संभवत: छोटे से विवाद का परिणाम थी, जो छात्रों के लिए असहनीय हो गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि असली वजह का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही संभव हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

    ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, पिता ने ही गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस