गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, पिता ने ही गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस

    हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की अपने ही पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    Gurugram Tennis player Radhika Yadav shot dead
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की अपने ही पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सुशांत लोक फेस 2 के G ब्लॉक स्थित उनके घर में हुई, जहां पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां मारकर अपनी बेटी की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

    तीन गोलियां लगने के बाद अस्पताल में हुई मौत

    गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे, राधिका यादव अपने घर में मौजूद थीं जब उनके पिता ने उन्हें तीन गोलियां मारी. गोली लगने के बाद राधिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब राधिका अपने परिवार के साथ सेक्टर 57 स्थित अपने घर में रह रही थीं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपित पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से यह गोलीबारी की.

    राधिका की पहचान और करियर

    राधिका यादव राज्य स्तर की एक प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी थीं. उन्होंने कई पदक जीते थे और लंबे समय तक इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की डबल्स रैंकिंग में टॉप-200 में बनी रहीं. इसके अलावा, वह अपनी खुद की टेनिस अकादमी भी चला रही थीं, जिसमें वह बच्चों को टेनिस सिखाती थीं. उनके इस करियर में सफलता की कई कहानी थीं, लेकिन उनका जीवन एक दुखद घटना के साथ समाप्त हो गया.

    रील बनाने पर पिता और बेटी में झगड़ा

    पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, राधिका और उनके पिता के बीच रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद गुस्से में आकर पिता ने बेटी की हत्या कर दी. राधिका का सोशल मीडिया पर सक्रिय होना और रील्स बनाना उनके पिता को नापसंद आ रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. हालांकि, पुलिस ने इस विवाद को हत्या का मुख्य कारण बताया है, लेकिन अब तक इस मामले की पूरी जांच चल रही है.

    पिता को गिरफ्तार किया गया

    घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर को जब्त कर लिया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर गहन जांच शुरू कर दी है. यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा आघात है. इसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किस हद तक रिश्तों में तनाव और असहमति घातक हो सकती है.

    ये भी पढ़ें: 'ऐसा भूकंप पहले कभी नहीं देखा', हरियाणा के झज्जर में था केंद्र, लोगों ने बताई अपने डर की आंखों-देखी कहानी