Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज मिला-जुला बना रहा. ज्यादातर हिस्सों में जहां मौसम शुष्क रहा, वहीं कुछ क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. बरठीं और हमीरपुर में बुधवार को शीतलहर का खासा असर देखा गया, जबकि कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना और मंडी जिलों में भी ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी रहा. तापमान में बड़े बदलाव भले न हों, लेकिन ठंड का अहसास लगातार बना हुआ है.
मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरे ने दृश्यता को प्रभावित किया. ऊना में घना कोहरा छाया रहा, जबकि पांवटा साहिब में हल्का कोहरा दर्ज किया गया. प्रदेश के करीब 20 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. दूसरी ओर शिमला, कुल्लू और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर दिन में धूप खिलने से दोपहर के समय हल्की गर्माहट महसूस की गई. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल-स्पीति के ताबो में माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान बजौरा में 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. वैज्ञानिक संदीप शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि कई इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है, लेकिन 16 से 20 जनवरी के बीच मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के आसार जताए गए हैं.मैदानी इलाकों में 15 जनवरी की देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की संभावना है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. इसके साथ ही ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के एक-दो स्थानों पर शीतलहर चलने का भी अनुमान है.
तापमान में और गिरावट के संकेत
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि इसके बाद अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. साथ ही कई हिस्सों में अधिकतम तापमान भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
शहरों का तापमान: ठंड का पूरा हाल
प्रदेश में ताबो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुकुमसेरी में भी न्यूनतम पारा माइनस 4.9 डिग्री रहा. शिमला में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, मनाली में 1.9 डिग्री, धर्मशाला में 3.6 डिग्री और ऊना में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो बजौरा में 23.1 डिग्री, सोलन में 23.0 डिग्री, भुंतर में 20.5 डिग्री और कांगड़ा में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कुल्लू-मनाली में खिली धूप, पर्यटकों को राहत
कुल्लू और मनाली में मौसम साफ बना हुआ है. धूप निकलने से दोपहर के समय तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. राजधानी शिमला में भी साफ मौसम के चलते न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और दिन के तापमान में भी इजाफा होने के संकेत हैं. हालांकि 16 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में पर्यटकों को ताजा हिमपात देखने का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी प्राइवेट बस; 8 लोगों की मौत, कई घायल