Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. पहाड़ी राज्य में 1250 से अधिक सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है, कई इलाकों का संपर्क कट गया है और पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद बर्फ से ढके पर्यटन स्थलों की खूबसूरती सैलानियों को अपनी ओर खींच रही है और बड़ी संख्या में लोग शिमला, मनाली और आसपास के इलाकों में पहुंच रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि राज्य सरकार हालात को सामान्य करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले तक प्रदेश भर में 1250 से ज्यादा सड़कें बंद थीं, जिन्हें खोलने का काम लगातार जारी है. कई इलाकों में स्नो ब्लोअर मशीनें और जेसीबी तैनात की गई हैं, ताकि जल्द से जल्द यातायात बहाल किया जा सके.
किसानों के लिए राहत लेकर आई बर्फबारी
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भले ही बर्फबारी से लोगों को दिक्कतें हो रही हों, लेकिन यह बारिश और हिमपात लंबे इंतजार के बाद हुआ है. इससे किसानों को खासा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह मौसम फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में. उन्होंने इसे देवताओं का आशीर्वाद बताते हुए किसानों को बधाई दी.
फंसे पर्यटकों को निकालने की कोशिशें तेज
सरकार और प्रशासन फंसे हुए पर्यटकों की मदद में भी जुटा हुआ है. मंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन, एसपी और डीसी के साथ लगातार तालमेल बनाकर काम किया जा रहा है. मौसम की वजह से कुछ परेशानियां स्वाभाविक हैं, लेकिन कोशिश यही है कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो और जल्द से जल्द सड़कें खोली जा सकें.
जल स्रोतों और बागवानी के लिए फायदेमंद साबित होगी बर्फ
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आगे अगर और बर्फबारी होती है तो इससे जल स्रोतों को रिचार्ज होने में मदद मिलेगी और मिट्टी में नमी बनी रहेगी, जो सेब और अन्य फलों की बागवानी के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में करीब 3500 मशीनें काम कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर और मशीनें भी लगाई जाएंगी.
पर्यटकों का स्वागत, लेकिन जिम्मेदारी की अपील
PWD मंत्री ने पर्यटकों का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यटन हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. पर्यटकों की मौजूदगी से राज्य में रौनक आती है और आर्थिक गतिविधियां बढ़ती हैं. हालांकि उन्होंने सैलानियों से अपील की कि वे जिम्मेदारी से यात्रा करें और राज्य की संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें.
मुश्किलों के बावजूद बर्फ का आनंद ले रहे सैलानी
दिल्ली से आए पर्यटक दानियाल ने बताया कि ट्रैफिक और बर्फबारी की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वे बर्फ का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए वे अपने ट्रिप को लेकर असमंजस में हैं, फिर भी वीकेंड की वजह से भीड़ और माहौल का मजा ले रहे हैं. वहीं एक अन्य पर्यटक तैयबा ने कहा कि यात्रा के दौरान पानी और चाय तक मिलना मुश्किल हो गया था. सड़कों पर फिसलन और भारी ट्रैफिक है, लेकिन फिर भी बर्फबारी का अनुभव उन्हें बेहद खास लग रहा है.
सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें
प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सतर्क रहें, सरकारी एडवाइजरी का पालन करें और फिलहाल गैर-जरूरी यात्रा से बचें, क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम और खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें: चम्बा में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में सड़कें बंद; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी