दिल्ली-NCR में जमकर बारिश, गाड़ियों की रफ्तार थमी, गर्मी से मिली लोगों को राहत

    Delhi Rains: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए शनिवार की सुबह कुछ खास रही. शुक्रवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी है.

    Heavy rain in Delhi-NCR vehicles slowed down people got relief from heat
    Image Source: ANI/ File

    Delhi Rains: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए शनिवार की सुबह कुछ खास रही. शुक्रवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी है. जहां एक ओर मौसम खुशनुमा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम ने परेशानियां भी बढ़ा दी हैं.

    शुक्रवार रात शुरू हुई मूसलधार बारिश से तापमान में गिरावट आई है और सुबह की शुरुआत एक ठंडी हवा के झोंके और भीगी सड़कों के साथ हुई. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

    आंधी और बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

    आईएमडी की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 14 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी हुई है. यानी रक्षाबंधन और संडे का विकेंड मौसम के लिहाज़ से सुहाना रहने वाला है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि के अनुसार, तापमान फिलहाल 24°C से 34°C के बीच बना रहेगा.

    जलभराव और ट्रैफिक बना चिंता का कारण

    बारिश जहां एक तरफ राहत लेकर आई है, वहीं दूसरी ओर राजधानी के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है. गाड़ियों की रफ्तार थम गई है और ऑफिस जाने वाले लोगों को ट्रैफिक में लंबा इंतज़ार करना पड़ा.

    गर्मी से मिली राहत, लेकिन धूप से नहीं पूरी छुट्टी

    बारिश के बावजूद दिन में धूप की मौजूदगी बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, लेकिन तेज़ धूप के कारण उमस से पूरी तरह राहत मिलने में कुछ और दिन लग सकते हैं.

    पिछले कुछ दिनों का तापमान रिकॉर्ड

    शुक्रवार: अधिकतम तापमान 36.2°C (सामान्य से 2 डिग्री अधिक)

    न्यूनतम तापमान: 26.8°C (सामान्य से 0.1 डिग्री कम)

    आज: अधिकतम 36°C, न्यूनतम 27°C (अनुमानित)

    यह भी पढ़ें- इजरायल ने 7 अक्टूबर का लिया बदला! हमास के इन बड़े आतंकियों का सफाया, मरने वाले में इस यूनिट का डिप्टी हेड शामिल