Heatwave Red Alert: पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में भीषण लू की स्थिति बनी हुई है. हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी कुछ जगहों पर लू का प्रभाव देखा जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुजरात और मध्य प्रदेश में 11 अप्रैल से हीटवेव कम हो जाएगी.
कहाँ-कहाँ 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक, 40 से 45 डिग्री सेल्सियस का तापमान मुख्य रूप से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में है. इसके अलावा, गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ में भी तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.
राजस्थान में रात को भी गर्मी
गुजरात और महाराष्ट्र में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है, लेकिन उसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राजस्थान और सौराष्ट्र में हीटवेव और रात में भयंकर गर्मी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
9 अप्रैल के लिए अलर्ट
9 अप्रैल के लिए गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां कुछ जगहों पर भयंकर हीटवेव की स्थिति बन सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी तूफान और बिजली कड़कने की संभावना है.
10 अप्रैल के लिए अलर्ट
10 अप्रैल को गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्व मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
11 अप्रैल से हीटवेव का प्रभाव कम होगा
मौसम विभाग ने बताया कि 11 अप्रैल से हीटवेव का प्रभाव लगभग खत्म हो जाएगा. इस दिन राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.