'पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दो, PoK को भारत में मिला लो', रेवंत रेड्डी ने की पीएम मोदी से अपील

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एक कैंडल मार्च का नेतृत्व किया और इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कड़े बयान दिए.

    Divide Pakistan into two parts merge PoK with India Revanth Reddy appeals PM Modi
    रेवंत रेड्डी | Photo: ANI

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एक कैंडल मार्च का नेतृत्व किया और इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कड़े बयान दिए. मुख्यमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान को विभाजित करने की बात कही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में मिलाने की अपील की. रेवंत रेड्डी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का अब समय आ गया है, और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इसे लेकर मजबूत कदम उठाने का आग्रह किया.

    कैंडल मार्च में मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश

    हैदराबाद में आयोजित इस कैंडल मार्च के दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, "अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया जाए और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में मिला लिया जाए." उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वे भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं. इस मौके पर रेवंत रेड्डी ने कहा, "हम, 140 करोड़ भारतीय, आपके साथ खड़े हैं. यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का है."

    पहलगाम आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

    रेड्डी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि इस घटना में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने इसे देश पर हुआ एक बड़ा हमला करार दिया और कहा, "जब आतंकवादियों ने हमारे नागरिकों पर हमला किया है, तो यह हर भारतीय के दिल को छू गया है. अब इस हमले का कड़ा जवाब देने का वक्त आ गया है." मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तेलंगाना राज्य के 4 करोड़ लोग और दुनिया भर के 100 देशों के प्रतिनिधि इस आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एकजुट हैं.

    इंदिरा गांधी के उदाहरण का हवाला

    मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को एक ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा, "जब 1967 में चीन ने भारत पर हमला किया था, तब इंदिरा गांधी ने मजबूती से जवाब दिया. 1971 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया तो इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसे दो टुकड़ों में बांट दिया और बांग्लादेश का निर्माण किया." रेवंत रेड्डी ने कहा कि अब पाकिस्तान को उसकी हरकतों का कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए और इसे लेकर निर्णायक कदम उठाने का वक्त आ गया है.

    ये भी पढ़ेंः हाफिज सईद ने रची थी साजिश, फिर ऐसे दिया गया 'आतंक' को अंजाम... पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा