बासी रोटी बनेगी आपकी सेहत का सुपरहीरो, स्किन और हेयर के लिए भी कारगर, जान लीजिए खाने का सही तरीका

    आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बासी रोटी को ना सिर्फ खाने में शामिल किया जा सकता है, बल्कि यह कई बीमारियों से लड़ने, वजन घटाने और त्वचा को निखारने में भी मदद कर सकती है.

    Health benefits of Basi Roti How to eat stale roti
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Benefits of Basi Roti: कभी सोचा है कि आपकी थाली में बची हुई बासी रोटी, अगली सुबह आपकी सेहत का सुपरहीरो बन सकती है? जी हां, वही रोटी जिसे अक्सर आप अगले दिन कूड़ेदान के हवाले कर देते हैं, वो दरअसल सेहत के नजरिए से बेहद कीमती हो सकती है. भारतीय रसोई में रोटी सिर्फ एक व्यंजन नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है. पर क्या आपने कभी यह जाना है कि रात की बची रोटी (बासी रोटी) भी कितनी ताकतवर हो सकती है? आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बासी रोटी को ना सिर्फ खाने में शामिल किया जा सकता है, बल्कि यह कई बीमारियों से लड़ने, वजन घटाने और त्वचा को निखारने में भी मदद कर सकती है.

    डायबिटीज में असरदार 

    शुगर के मरीज़ों के लिए बासी रोटी किसी घरेलू इलाज से कम नहीं है. सुबह ठंडे दूध में भिगोकर बासी रोटी खाने से ब्लड शुगर का स्तर संतुलित रहता है और इंसुलिन स्पाइक की संभावना कम हो जाती है.

    पाचन को बनाए दुरुस्त

    बासी रोटी में मौजूद फाइबर और रेजिस्टेंट स्टार्च पाचन क्रिया को सुधारते हैं. यह कब्ज से राहत देती है और पेट को हल्का बनाए रखती है. अगर आप इसे छाछ या दही के साथ खाते हैं, तो यह एक प्राकृतिक प्रोबायोटिक डाइट बन जाती है.

    वजन घटाने में फायदेमंद

    डाइट पर हैं? तो बासी रोटी आपकी दोस्त है. कम कैलोरी, हाई फाइबर और पेट भरने वाली ये रोटी आपको ज्यादा खाने से बचाती है. सुबह इसे खाने से दिनभर भूख कम लगती है.

    स्किन और हेयर के लिए वरदान

    बासी रोटी में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा में चमक और बालों में मजबूती लाते हैं. ठंडे दूध के साथ खाई गई रोटी शरीर को ठंडक देती है, जिससे त्वचा पर सूजन या जलन की समस्या कम होती है.

    गर्मी में शरीर को रखे ठंडा

    गर्मियों में जब शरीर में हीट बढ़ती है, तब बासी रोटी का सेवन शरीर को ठंडक देने का आसान और देसी तरीका है. यह मुंह के छाले, जलन और थकावट से राहत दिलाने में मदद करती है.

    बासी रोटी खाने का तरीका

    ठंडे दूध के साथ 

    बासी रोटी को छोटे टुकड़ों में काटें, ठंडे दूध में भिगोएं, चाहें तो थोड़ा सा गुड़ भी डालें.

    दही-रोटी चाट

    रोटी के टुकड़े करें, ऊपर से दही, काला नमक, भुना जीरा और हरी मिर्च डालें. स्वाद में चटपटा और सेहत में जबरदस्त.

    बासी रोटी उपमा

    प्याज-टमाटर के साथ हल्के मसालों में तवे पर सेंक लें. हेल्दी ब्रेकफास्ट का नया विकल्प.

    रोटी चूरमा

    रोटी को क्रश कर के देसी घी और गुड़ में मिलाएं. एक टेस्टी और हेल्दी मिठाई तैयार.

    नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या डाइट से जुड़े निर्णय लेने से पहले डॉक्टर या पोषण विशेषज्ञ से परामर्श ज़रूर लें.

    ये भी पढ़ें: अपच, थकान-डिप्रेशन से दूर होने का इलाज! बस रोजाना 10-15 मिनट कीजिए ये आसन, मिलेगा छुटकारा