सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, हरियाणा के हर जिले में खुलेंगे हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेंटर

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को राई स्थित हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित क्रीड़ा भारती द्वारा 'इंडियन मॉडल ऑफ मॉडर्न स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस खेलों के प्रबंधन और विकास को लेकर देशभर के प्रमुख नेताओं और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण प्रयास है.

    Haryana to establish high-performance sports centers in every district
    Image Source: ANI

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को राई स्थित हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित क्रीड़ा भारती द्वारा 'इंडियन मॉडल ऑफ मॉडर्न स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस खेलों के प्रबंधन और विकास को लेकर देशभर के प्रमुख नेताओं और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण प्रयास है. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक और मेयर भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने खेलों के भविष्य को लेकर अपना विश्वास जताते हुए ओलंपिक में भारत के मेडल टैली में सुधार की उम्मीद जाहिर की.

    हर जिले में बनेंगे हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेंटर

    सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि चार M- मॉडर्न, मेंटैलिटी, मैनेजमेंट और मोरैलिटी- खेलों के भारतीयकरण की नींव साबित होंगे. उन्होंने घोषणा की कि एथलीटों की प्रैक्टिस के लिए हर जिले में हाई-परफॉर्मेंस सेंटर और गांवों में मिनी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में बड़े बदलाव, सोच और अप्रोच में बदलाव देखने को मिल रहा है. सेमिनार से निकले नतीजे साइंटिफिक मैनेजमेंट को टैलेंट के साथ जोड़ेंगे, जिससे भविष्य में बहुत पॉजिटिव नतीजे मिलेंगे. देसी खेल स्टाइल, हमारे अपने सिंबल और खेल परंपराओं के मेल को अंधी नकल से दूर करना होगा.

    "11 सालों में स्पोर्ट्स सेक्टर में ₹989 करोड़ से ज़्यादा इन्वेस्ट"

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 11 सालों में स्पोर्ट्स सेक्टर में ₹989 करोड़ से ज़्यादा इन्वेस्ट किया है. इस फाइनेंशियल ईयर के बजट में ₹589 करोड़ 69 लाख का प्रोविज़न किया गया है. स्पोर्ट्स के डेवलपमेंट में फंडिंग कोई रुकावट नहीं बनेगी. राज्य में तीन स्टेट-लेवल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 21 डिस्ट्रिक्ट-लेवल स्टेडियम, 163 राजीव गांधी रूरल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 245 रूरल स्टेडियम, 382 इनडोर जिम, 10 स्विमिंग पूल, 11 सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, 14 हॉकी एस्ट्रोटर्फ, दो फुटबॉल सिंथेटिक सरफेस और नौ मल्टीपर्पस हॉल बनाए गए हैं.

    क्रीड़ा भारती के नेशनल ऑर्गनाइजेशन मिनिस्टर प्रसाद महानकर ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस स्पोर्ट्स में इनोवेशन को बढ़ावा देगी और एथलीट्स को प्रमोट करने में मदद करेगी. हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अशोक कुमार ने कहा कि इस दो दिन के सेमिनार का मकसद स्पोर्ट्स में इंडियन कल्चर को शामिल करना है.

    ये भी पढ़ें: हरियाणा के राजभवन को मिली नई पहचान, नाम बदलकर किया गया लोकभवन; सरकारी कामकाज में हुआ लागू