हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन; 24 घंटे में हत्थे चढ़े 96 कुख्यात अपराधी, 11 दिन में 3172 अरेस्ट

    Haryana Operation Trackdown: हरियाणा में चल रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने संगठित अपराधों के खिलाफ बड़ा हमला बोला है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य राज्य भर में अपराधियों और गैंग्स की गिरफ्तारी कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करना है.

    Haryana Police Operation Trackdown 96 Notorious Criminals Arrested
    Meta AI

    Haryana Operation Trackdown: हरियाणा में चल रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने संगठित अपराधों के खिलाफ बड़ा हमला बोला है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य राज्य भर में अपराधियों और गैंग्स की गिरफ्तारी कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करना है. 11वें दिन तक पुलिस ने 96 और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिससे इस अभियान की सफलता को और बल मिला है. राज्यव्यापी इस अभियान के तहत कुल 3172 अपराधी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें गंभीर अपराधों में लिप्त लोग भी शामिल हैं.

    ऑपरेशन ट्रैकडाउन का ताजातरीन अपडेट

    पांच नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में अब तक कुल 3172 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 610 अपराधी गंभीर मामलों में शामिल थे, जबकि 2562 अन्य आरोपित थे. इस दौरान पुलिस ने हत्या, हत्या प्रयास और अवैध हथियारों से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की. 15 नवंबर को हुए विशेष ऑपरेशन में हत्या के सात मामलों में आठ अपराधी, हत्या प्रयास के 23 मामलों में 29 अपराधी और आर्म्स एक्ट के 22 मामलों में 27 अपराधी गिरफ्तार किए गए.

    कुल 67 अपराधियों की गिरफ्तारी

    15 नवंबर को हुई कार्रवाई में कुल 54 गंभीर मामलों में 67 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें हत्या, हत्या प्रयास और अवैध हथियारों से जुड़े अपराधी शामिल थे. इसके अलावा, 19 और अभियुक्तों की हिस्ट्री शीट खोली गई है. अब तक पुलिस द्वारा 150 अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली जा चुकी है, जिससे यह साफ है कि पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाइयों को और तेज कर दिया है.

    करनाल पुलिस ने भी की बड़ी गिरफ्तारी

    करनाल पुलिस ने भी इस अभियान के तहत महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है. यहां के पुलिस ने छीना-झपटी और फायरिंग जैसी घटनाओं में शामिल चार कुख्यात अपराधियों को पकड़ा है. इनमें से एक आरोपी योगेश है, जो नौरथा का निवासी है और जिनके खिलाफ आठ गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं. इस तरह के अपराधियों की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस हर मोर्चे पर सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

    घरेलू अपराधों पर भी पुलिस की नजर

    13 नवंबर को एक लूटपाट के मामले में इंद्री थाना क्षेत्र में शिकायतकर्ता कमलजीत के साथ हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी योगेश को गिरफ्तार किया. इस मामले में भी आरोपी पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज थे. इसी तरह, 13 अक्टूबर को घरौँडा के सीएनजी पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग के मामले में भी तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों में जितेंद्र, सचिन और दीपक शामिल हैं, जिनके खिलाफ पहले भी गंभीर आरोप थे.

    आगे की कार्रवाई और पुलिस की तैयारी

    पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को और तेज किया जा रहा है. इन अपराधियों को पकड़कर पुलिस ने यह साबित किया है कि किसी भी अपराधी को अब बचने का कोई मौका नहीं मिलेगा. हरियाणा पुलिस के इस ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता राज्य में कानून व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

    ये भी पढ़ें: हरियाणा को मिली 'विकास एक्सप्रेस' की रफ्तार, सीएम नायब सैनी ने इस जिले को दी 83.5 करोड़ की सौगात