सोनीपत: उत्तर भारत में इन दिनों घने कोहरे का कहर लगातार जारी है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. विजिबिलिटी की कमी के कारण कई हादसे हो रहे हैं, जिनमें से कुछ में जानें भी जा चुकी हैं. सोमवार की सुबह एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हरियाणा के गोहाना-जींद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में हरियाणा पुलिस की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) सीमा की मौके पर ही मौत हो गई.
गोहाना-जींद एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
सोमवार सुबह, जब पूरा क्षेत्र घने कोहरे से घिरा हुआ था, सीमा अपनी ड्यूटी के लिए जींद से मुरथल की ओर जा रही थीं. गोहाना-जींद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर गोहाना टोल प्लाजा के पास उनकी कार को अचानक सामने चल रहे ट्रक से टक्कर लग गई. कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बहुत कम थी, जिससे सीमा कार की नियंत्रण खो बैठी और यह भयावह हादसा हुआ. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सीमा की मौके पर ही मौत हो गई.
सीमा का परिचय और कार्य स्थल
सीमा, सोनीपत जिले के मुरथल गांव की रहने वाली थीं और जींद कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तैनात थीं. वह नियमित रूप से अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं, लेकिन इस हादसे ने उनके परिवार और सहकर्मियों को झकझोर कर रख दिया. सीमा का निधन पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है, और उनके परिवार में भी भारी शोक है.
हादसे के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस और हाईवे की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार से शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेजा. बाद में शव को गोहाना सिविल अस्पताल में भेजा गया, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई. हादसे के बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, और पुलिस अब उसकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की साइको किलर चाची! पानी में डुबोकर कर दी 4 बच्चों की हत्या, ये क्राइम स्टोरी पढ़ कांप उठेगा कलेजा