पंचकूला मॉल फायरिंग: मॉल से बाहर आते ही चली गोलियां, एक की मौत, गैंगस्टर कनेक्शन का दावा

    हरियाणा के पंचकूला में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके की शांति को झकझोर कर रख दिया है. पिंजौर स्थित अमरावती मॉल के बाहर गुरुवार देर शाम हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.

    Haryana Panchkula Firing Amrawati mall one killed
    Representative Image Source: Freepik

    हरियाणा के पंचकूला में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके की शांति को झकझोर कर रख दिया है. पिंजौर स्थित अमरावती मॉल के बाहर गुरुवार देर शाम हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. हमलावरों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी खुद ली, जिससे मामले ने गैंगस्टर कनेक्शन की शक्ल ले ली है.

    मॉल से बाहर निकलते वक्त बरसीं गोलियां

    जानकारी के मुताबिक, पांच युवाओं का एक ग्रुप (तीन लड़कियां और दो युवक) मॉल में फिल्म देखकर बाहर निकला ही था कि पार्किंग में खड़ी कार में बैठते समय उन पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. सोनू लौलटा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल है और उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है.

    सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी, नाम आया अनमोल बिश्नोई का

    इस हमले के कुछ घंटे बाद गैंगस्टर स्टाइल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें हमलावर खुद को पीयूष पिपलानी और उसके साथी के रूप में पहचानते हैं और कहते हैं कि उन्होंने ये फायरिंग अनमोल बिश्नोई के कहने पर की है. अनमोल, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. पुलिस ने अब मामले को गैंगवार और आपराधिक नेटवर्क से जोड़ते हुए जांच तेज कर दी है.

    पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें लगाईं

    पंचकूला पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है.
    घायल युवक के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उससे पूछताछ कर घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके. वहीं, पुलिस उन तीन महिला मित्रों की भी तलाश कर रही है जो फिल्म देखने के लिए मृतक सोनू और उसके दोस्त के साथ मौजूद थीं. उनसे पूछताछ के बाद इस केस में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.


    क्या गैंगवार की नई लहर शुरू हो चुकी है?


    इस घटना ने एक बार फिर से हरियाणा-पंजाब क्षेत्र में गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने का तरीका गैंगस्टरों के बदलते तौर-तरीकों को दिखाता है, जिसमें अपराध केवल मैदान पर नहीं, बल्कि ऑनलाइन भी अंजाम दिए जा रहे हैं.
     

    यह भी पढ़ें: मां ने अपने प्रेमी से 15 साल की बेटी का रेप करवाया, फिर ट्रक से कुचलवा दिया; हरियाणा से दिल दहलाने वाली घटना