हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी; ऐसे करें चेक

    Haryana Board 10th Result 2025 Declared:  हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने आखिरकार 10वीं कक्षा का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल पासिंग प्रतिशत 92.49% रहा, जो बोर्ड की परीक्षा में छात्रों की मजबूत तैयारी और मेहनत को दर्शाता है.

    Haryana Board 10th Result 2025 Declared know how to check and toppers details
    Image Source: Social Media

    Haryana Board 10th Result 2025 Declared:  हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने आखिरकार 10वीं कक्षा का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल पासिंग प्रतिशत 92.49% रहा, जो बोर्ड की परीक्षा में छात्रों की मजबूत तैयारी और मेहनत को दर्शाता है. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या 2 लाख से अधिक रही, और नतीजे आज आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं.

    फिर से लड़कियों ने दिखाया दम

    जेंडर वाइज आंकड़ों की बात करें तो एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मार ली है.

    • लड़कियों का पास प्रतिशत: 94.06%
    • लड़कों का पास प्रतिशत: 91.07% लड़कियां इस बार करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ लड़कों से आगे निकली हैं.

    कैसे देखें हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025?

    छात्र अपने रिजल्ट कुछ आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं:

    • सबसे पहले bseh.org.in वेबसाइट पर जाएं.
    • होमपेज पर “Class 10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
    • अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
    • सबमिट करने के बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
    • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

    पिछले साल भी लड़कियों का रहा था दबदबा

    पिछले साल यानी 2024 में भी लड़कियों ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया था.

    • 2024 में कुल पास प्रतिशत: 95.22%
    • लड़कियों का पास प्रतिशत: 96.32%
    • लड़कों का पास प्रतिशत: 94.22% इन आंकड़ों से साफ है कि राज्य की छात्राएं लगातार शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं.

    परीक्षा की समय-सीमा और आयोजन

    हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराई गई थी, जिससे नतीजों की प्रक्रिया भी समय पर पूरी हो पाई.
     

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, पाक आतंकी इकबाल को देता था खुफिया जानकारी