JC Mango Fest 2025: First India के ऑफिस में आज JC मैंगो फेस्ट का आयोजन किया गया. JC Mango Fest एक ऐसा आयोजन बन गया जहां राजनीति, पत्रकारिता और भारतीय स्वाद एक साथ नजर आए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने शिरकत की. भारत 24 के प्रधान संपादक डॉ. जगदीश चंद्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर आम की विभिन्न किस्मों का स्वाद चखते हुए देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई.