आईपीएल 2025 का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का पहला मैच था, लेकिन इस मैच के दौरान एक बड़ी गलती हो गई, जिसके बाद बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया है.
स्लो ओवर-रेट के लिए जुर्माना
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर शनिवार को खेले गए मैच के दौरान स्लो ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया. यह मुंबई इंडियंस का इस सीजन का पहला स्लो ओवर-रेट अपराध था, जिसके कारण हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. पिछली सीजन में भी हार्दिक पंड्या से ऐसे गलतियां हुई थीं.
1 मैच का बैन लगा था
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, "मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के 9वें मैच में स्लो ओवर-रेट बनाए रखा. चूंकि यह उनके टीम का सीजन का पहला अपराध था, पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है."
पिछले सीजन में मुंबई के आखिरी मैच में भी हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर-रेट के चलते 1 मैच का बैन लगा था, और वह उस मैच में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वापसी करने के बाद उन्हें फिर से जुर्माना भुगतना पड़ा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम समय पर 20 ओवर नहीं फेंक पाई, जिसके कारण उसे गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में दंडित किया गया. इस ओवर में मुंबई को 30 यार्ड सर्कल में एक अतिरिक्त फील्डर रखना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः 'अमेरिकी ठिकानों को तबाह कर देंगे', ट्रंप के 'तेवर' पर ईरान की बड़ी धमकी; छिड़ेगा भीषण युद्ध?