ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने से सिर्फ इतने रन दूर हैं हार्दिक पांड्या, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

    क्रिकेट फैन्स के लिए सितंबर का महीना एक बार फिर रोमांच लेकर आया है. 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे T20 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा.

    Hardik Pandya just 17 runs away from creating a unique record, set to become the first player to achieve it
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: क्रिकेट फैन्स के लिए सितंबर का महीना एक बार फिर रोमांच लेकर आया है. 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे T20 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा. इस बार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम सभी मुकाबलों का गवाह बनने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में जहां भारत की निगाहें एक और खिताब जीतने पर होंगी, वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.

    सिर्फ 17 रन दूर है ये खास रिकॉर्ड

    हार्दिक पांड्या अब तक T20 एशिया कप में कुल 11 विकेट चटका चुके हैं और 83 रन बना चुके हैं. अगर वह इस टूर्नामेंट में सिर्फ 17 रन और बना लेते हैं, तो वे T20 एशिया कप इतिहास में 100 रन और 10 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी यह आंकड़ा नहीं छू पाया है, जिससे यह उपलब्धि और भी खास बन जाती है.

    टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाएंगे पांड्या

    T20 एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. यूएई की पिचें स्पिन फ्रेंडली मानी जाती हैं, लेकिन पेस अटैक में पांड्या दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उतर सकते हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव संभवतः 2 तेज गेंदबाज 3 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ प्लेइंग XI उतार सकते हैं, जिसमें पांड्या का रोल बैलेंस बनाने के लिए बेहद अहम होगा.

    पाकिस्तान और ओमान से भी होंगे अहम मुकाबले

    यूएई के खिलाफ ओपनिंग मैच के बाद टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में दो और मुकाबले खेलने हैं. 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच होगा. इसके अलावा 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ मुकाबला होना है. ये दोनों मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. अगर टीम इंडिया इनमें से दो मैच जीत लेती है, तो सुपर-4 स्टेज में प्रवेश लगभग तय माना जा सकता है.

    क्या इस बार टूटेगा खिताबी सूखा?

    2025 का एशिया कप टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का भी हिस्सा है. हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी के पास जहां व्यक्तिगत माइलस्टोन है, वहीं टीम के लिए वह एक भरोसेमंद फिनिशर और पेस ऑप्शन भी हैं. अब देखना होगा कि क्या हार्दिक पांड्या इतिहास रचते हैं और क्या टीम इंडिया एक बार फिर एशिया पर राज करती है.

    ये भी पढ़ें: स्टेडियम में IPL देखने पर 40% और बाकी मैच पर 18% टैक्स, GST में बदलाव से क्या सस्ता, क्या महंगा?