हमास ने महीनों बाद किया पलटवार, इजरायल पर दागे कई रॉकेट, एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम भी हुआ फेल

महीनों की शांति के बाद गाजा स्थित चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल के खिलाफ बड़ा हमला किया है. रविवार रात हमास ने दक्षिणी इजरायल की ओर 10 रॉकेट दागे, जिनमें से केवल पांच को इजरायली रक्षा बल (IDF) का आयरन डोम सिस्टम रोक पाया.

Hamas retaliated after months launched a fierce attack on Israel air defense system Iron Dome also failed
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

यरुशलम: महीनों की शांति के बाद गाजा स्थित चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल के खिलाफ बड़ा हमला किया है. रविवार रात हमास ने दक्षिणी इजरायल की ओर 10 रॉकेट दागे, जिनमें से केवल पांच को इजरायली रक्षा बल (IDF) का आयरन डोम सिस्टम रोक पाया. शेष पांच रॉकेट इजरायल की भूमि पर गिरे, जिससे नुकसान की खबरें सामने आई हैं. अश्कलोन में एक रॉकेट गिरने से 30 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

हमले की परिस्थितियां और इजरायल की प्रतिक्रिया

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला रात 9 बजे के कुछ समय बाद मध्य गाजा के दीर अल-बलाह क्षेत्र से किया गया. इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन और अशदोद को मुख्य निशाना बनाया गया. इजरायल सरकार ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से चर्चा कर हमास के खिलाफ हमलों को तेज करने के निर्देश दिए हैं.

गाजा में चेतावनी और जवाबी कार्रवाई

हमले के बाद इजरायली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई ने दीर अल-बलाह क्षेत्र में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों को तत्काल बाहर निकलने की चेतावनी दी. इसे इजरायली सेना द्वारा संभावित जवाबी हमले से पहले दी जाने वाली अंतिम चेतावनी बताया जा रहा है. आईडीएफ ने पुष्टि की है कि उसने ड्रोन हमले किए हैं, जिनमें उन रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया गया जो इजरायल पर हमले के लिए इस्तेमाल किए गए थे.

इजरायल की राजनीतिक प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर सामने आई फुटेज में हमले की भयावहता देखी जा सकती है, जिसमें रॉकेट कई ऊंची इमारतों के पास गिरते नजर आ रहे हैं. इस हमले के समय इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर थे. उन्होंने अपने विमान से रक्षा मंत्री काट्ज को फोन कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नेतन्याहू ने हमास पर कड़ी सैन्य प्रतिक्रिया देने का आह्वान किया है. काट्ज ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि इजरायली सेना हमास के खिलाफ अपने अभियान को और विस्तारित करेगी.

क्षेत्रीय स्थिरता पर प्रभाव

इस हमले के बाद गाजा और इजरायल के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है. हाल के महीनों में शांति वार्ता के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन इस हमले ने स्थिति को और जटिल बना दिया है. इजरायली सुरक्षा एजेंसियां अब हमास के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार कर रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में क्षेत्र में और अधिक सैन्य गतिविधियां देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 'पुलिस के हाथ कांप रहे थे...' जेल से दहाड़ी बलूचिस्तान की शेरनी महरंग बलोच, घबराई पाकिस्तान सरकार