इजराइल के साथ सीजफायर के लिए तैयार हुआ हमास, 70 दिन युद्ध बंद रखने पर सहमत, 10 बंधकों की होगी रिहाई

    मध्य पूर्व में लंबे समय से चले आ रहे खूनी संघर्ष के बीच एक नई उम्मीद की किरण नजर आई है.

    Hamas ready for ceasefire with Israel
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    गाजा: मध्य पूर्व में लंबे समय से चले आ रहे खूनी संघर्ष के बीच एक नई उम्मीद की किरण नजर आई है. फिलिस्तीनी संगठन हमास ने अमेरिकी मध्यस्थता में पेश किए गए युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव में 70 दिनों तक संघर्ष रोकने और 10 इजराइली बंधकों को रिहा करने की बात शामिल है. अब सभी की निगाहें इजराइल पर टिकी हैं, जिसने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    यह प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ की ओर से हमास को सौंपा गया था. रॉयटर्स के अनुसार, प्रस्ताव में यह भी उल्लेख है कि इजराइल को सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा, जिनमें कई ऐसे हैं जो वर्षों से जेल में हैं.

    युद्धविराम की दिशा में एक और प्रयास

    हमास और इजराइल के बीच अंतिम बार 19 जनवरी 2025 को संघर्ष विराम लागू हुआ था, जिसे 18 मार्च को इजराइल द्वारा मिसाइल हमलों के जरिए तोड़ दिया गया. इसके बाद से गाजा पट्टी में युद्ध एक बार फिर भड़क उठा और अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है.

    गाजा का मौजूदा हाल: बर्बादी की तस्वीर

    गाजा मीडिया कार्यालय के अनुसार, इजराइली सेना ने गाजा के करीब 77% हिस्से पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. रिपोर्टों में यह दावा भी किया गया है कि गाजा का लगभग 70% बुनियादी ढांचा नष्ट हो चुका है, और 85% फिलिस्तीनी आबादी यानी करीब 19 लाख लोग बेघर हो गए हैं.

    पिछले एक सप्ताह में इजराइली हमलों में 500 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी, और तब से अब तक 55,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं.

    नरसंहार बनाम ‘टारगेट ऑपरेशन’

    गाजा के स्थानीय प्रशासन ने इजराइल पर जनसंहार और नस्लीय सफाई का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि इजराइली सेना का मकसद गाजा को खाली कराना है. इसके जवाब में इजराइल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसकी सैन्य कार्रवाई केवल हमास के खिलाफ लक्षित ऑपरेशन है. इजराइली सेना के अनुसार, हमास आम लोगों के इलाकों में सैन्य ढांचे स्थापित कर रहा है, जिससे नागरिक हताहत बढ़ रहे हैं.

    जब तक हमास खत्म नहीं, तब तक जंग जारी

    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि जब तक हमास को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जाता, तब तक सैन्य अभियान जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध के बाद गाजा पर इजराइली सेना का पूर्ण नियंत्रण होगा और मानवीय सहायता वितरण भी उसकी निगरानी में किया जाएगा.

    वैश्विक प्रतिक्रिया: चिंता और चेतावनी

    संयुक्त राष्ट्र, यूनिसेफ और विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने गाजा में गहराते मानवीय संकट को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है. हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा में 96% बच्चे कुपोषण की चपेट में हैं और क्षेत्र में अकाल का खतरा मंडरा रहा है.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में फ्रांस ने दिया था धोखा, अब रद्द हो सकती राफेल मरीन डील, यह विमान खरीद सकता है भारत