टी-सीरीज़ की आगामी फिल्म एक चतुर नार का बहुप्रतीक्षित गाना ‘गुलाबी सावरिया’ अब दर्शकों के सामने है, और इसका टीज़र आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. यह गाना एक ऐसे जश्न का एहसास कराता है जिसमें संगीत, रंग और ऊर्जा तीनों का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है.
दिव्या खोसला इस गाने में अपनी दिलकश अदाओं और धमाकेदार डांस मूव्स से सबका ध्यान खींचती हैं. देसी फ्लेवर से भरपूर यह होली स्पेशल ट्रैक हर किसी के कदम थिरकने पर मजबूर कर देता है. गाने के दृश्य रंगों की चटक में डूबे हुए हैं, जो होली की मस्ती को और भी जीवंत बना देते हैं.
चार्टबस्टर बनने की पूरी काबिलियत रखता है ये सॉन्ग
इस गाने की टीम भी खास है. अभिजीत श्रीवास्तव ने संगीत तैयार किया है, जबकि आवाज़ दी है सचेत टंडन और शिल्पा राव ने. शायरा अपूर्वा के लिखे बोल न सिर्फ दिल को छूते हैं बल्कि त्योहार की रौनक को भी खूबसूरती से बयां करते हैं. गुलाबी सावरिया न सिर्फ एक चार्टबस्टर बनने की पूरी काबिलियत रखता है, बल्कि यह फिल्म के म्यूज़िक एल्बम की जान भी साबित हो सकता है.
कब रिलीज होगी ये फिल्म
टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत और A Merry Go Round Studios के बैनर तले बनी फिल्म एक चतुर नार का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है. इसे उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के बाद एक्टर बने महेंद्र सिंह धोनी, माधवन संग डेब्यू? The Chase के टीजर में आए नजर