क्रिकेट के बाद एक्टर बने महेंद्र सिंह धोनी, माधवन संग डेब्यू? The Chase के टीजर में आए नजर

    रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने खेल और मनोरंजन की दुनिया को एक साथ झकझोर कर रख दिया. आर. माधवन ने 7 सितंबर को इंस्टाग्राम पर ‘द चेज’ नाम से एक टीज़र शेयर किया, और इस बार उनके साथ स्क्रीन पर कोई आम चेहरा नहीं, बल्कि क्रिकेट के लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आए

    The Chase trailer relased dhoni seen working with madhvan
    Image Source: Social Media

    रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने खेल और मनोरंजन की दुनिया को एक साथ झकझोर कर रख दिया. आर. माधवन ने 7 सितंबर को इंस्टाग्राम पर ‘द चेज’ नाम से एक टीज़र शेयर किया, और इस बार उनके साथ स्क्रीन पर कोई आम चेहरा नहीं, बल्कि क्रिकेट के लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आए — और वो भी एक फुल-ऑन एक्शन अवतार में.

    टीज़र में दोनों कलाकार यूनिफॉर्म में सजे-धजे नजर आए, गोलियां चलाते हुए, मिशन पर दौड़ते हुए और दुश्मनों को धूल चटाते हुए. जहां माधवन को ‘द रोमांटिक’ बताया गया, वहीं धोनी को ‘द कूल हेड’ के रूप में पेश किया गया है — एक ऐसा किरदार जो हर कदम सोच-समझकर उठाता है. यह टीज़र देखने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या धोनी इस प्रोजेक्ट से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं?

    "द चेज" का टीज़र — फिल्म या वेब सीरीज़? रहस्य बरकरार

    इस टीज़र को वसन बाला ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले भी अनोखे और ऑफबीट प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते रहे हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ना तो माधवन ने और ना ही वीडियो में कहीं बताया गया है कि यह फिल्म है, वेब सीरीज़ है या कोई विज्ञापन. टीज़र के आखिर में बस इतना कहा गया—"Coming Soon".

    फैंस की उत्सुकता चरम पर, कमेंट्स में उड़े सवालों के तीर

    जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ, कमेंट सेक्शन में मानो जिज्ञासा की बाढ़ आ गई. किसी ने पूछा — "क्या धोनी अब फिल्म हीरो बनने जा रहे हैं?" तो किसी ने लिखा — "थाला अब एक्शन में, क्या बात है!" बहुत सारे यूज़र्स ये जानने को बेचैन हैं कि यह कोई एड है, फिल्म है या वेब शो? जवाब किसी के पास नहीं.

    पहले भी धोनी दिख चुके हैं कैमरे के सामने

    हालांकि धोनी इससे पहले भी कैमरे का सामना कर चुके हैं. उन्होंने कई ब्रांड विज्ञापनों में काम किया है और हाल ही में तमिल फिल्म GOAT में एक स्पेशल अपीयरेंस भी दी थी. लेकिन 'द चेज' में जिस तरह से वो एक्शन करते नजर आ रहे हैं, वो अब तक के सभी लुक्स से एकदम अलग और हैरान करने वाला है.

    माधवन भी हैं पूरी फॉर्म में

    वहीं आर. माधवन की बात करें तो वो हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई. अब 'द चेज' में धोनी के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाली है.

    यह भी पढ़ें: क्या बिग-बॉस में फिर एंट्री करेंगी शहनाज गिल? वाइल्ड कार्ड एंट्री में गूंज रहा उनका नाम