गुजरात के भावनगर में बुधवार की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया. कालूभा रोड स्थित एक बहुमंज़िला कॉम्प्लेक्स में अचानक आग भड़क उठी, और चंद मिनटों में धुआं पूरे परिसर में फैल गया. यह वही कॉम्प्लेक्स है, जहां कई प्राइवेट अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल स्टोर और दफ्तर मौजूद हैं. आग लगने के साथ ही पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई, मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई.
शुरुआती जांच में पता चला कि आग कॉम्प्लेक्स की देव पैथोलॉजी लैब में लगी थी. लैब में लगी आग कुछ ही समय में अन्य हिस्सों तक पहुंच गई. जैसे-जैसे धुआं उठना शुरू हुआ, अस्पतालों में भर्ती कई मरीजों—खासकर बच्चों और बुज़ुर्गों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
फायर ब्रिगेड की 10 टीमें मौके पर, 50 से अधिक फायरफाइटर्स जुटे बचाव में
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां परिसर की ओर दौड़ पड़ीं. आग की गंभीरता को देखते हुए कुल 10 फायर टेंडर और 50 से ज्यादा फायरफाइटर्स को राहत कार्य में लगाया गया. फायर ऑफिसर प्रद्युम्न सिंह जडेजा ने बताया कि अब तक करीब 19–20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और लगातार रेस्क्यू जारी है.
गुजरात के भावनगर में एक कॉम्प्लेक्स में आग
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) December 3, 2025
कॉम्प्लेक्स में कई अस्पताल मौजूद
अस्पताल में भर्ती मरीजों का रेस्क्यू किया गया
अस्पताल में भर्ती 15-20 बच्चों का भी रेस्क्यू-सूत्र
कांच तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया
Watch : https://t.co/QrNOwWIhBy#Gujarat #Bhavnagar #FireInComplex… pic.twitter.com/fsoFfScpO8
बच्चों के अस्पताल की खिड़कियां तोड़कर निकाले गए मरीज
नाइस चिल्ड्रन हॉस्पिटल और आसपास के अन्य अस्पतालों में मरीजों को निकालने के लिए फायर टीम ने खिड़कियां तोड़ीं. कुछ बच्चों को स्ट्रेचर पर रखते हुए शीशे तोड़कर बाहर लाया गया. कई मरीजों को इमरजेंसी सीढ़ियों के सहारे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्थानीय लोगों ने भी संभाली जिम्मेदारी, बचाव में दिया साथ
कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों और आसपास के स्थानीय नागरिकों ने भी बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जैसे ही हेल्प की आवाजें सुनाई दीं, लोग धुएं से भरी गलियारों में मरीजों को बाहर निकालने में जुट गए. मेडिकल स्टाफ ने भी तुरंत प्रभावित मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित करना शुरू किया.
बेसमेंट से उठी आग, पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गई लपटें
फायर विभाग की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, आग कॉम्प्लेक्स की बेसमेंट ब्रेसिंग से शुरू हुई थी. वहां से यह पूरी बिल्डिंग में फैलती चली गई. धुआं तेजी से ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गया, जिससे कई मरीजों का दम घुटने लगा था. लेकिन फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया.
आग पर काबू, कूलिंग प्रक्रिया जारी—कारणों की जांच शुरू
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है और कूलिंग प्रक्रिया जारी है. फिलहाल, आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गुजरात को दी 9700 करोड़ रुपये की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास