गुजरात ATS ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, अल-कायदा के चार टेररिस्ट किए गिरफ्तार

    Al-Qaeda terrorists arrested: गुजरात एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश में सक्रिय अल-कायदा की भारतीय इकाई AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent) के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है.

    Gujarat ATS gets success, four Al-Qaeda terrorists arrested
    Image Source: Gujarat ATS

    Al-Qaeda terrorists arrested: गुजरात एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश में सक्रिय अल-कायदा की भारतीय इकाई AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent) के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. कार्रवाई के दौरान गुजरात ATS ने AQIS से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो को गुजरात से, एक को दिल्ली से और एक को नोएडा से पकड़ा गया है.

    गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है. इन चारों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और ये सभी भारत के भीतर बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे.

    ATS के DIG आया बड़ा बयान

    ATS के DIG सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आतंकी किसी भी वक्त देश में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पूछताछ में शुरुआती खुलासे बेहद चौंकाने वाले हैं. इनका टारगेट देश के कुछ संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले ठिकाने थे, जिनकी पहचान फिलहाल गोपनीय रखी गई है. सबसे दिलचस्प और चिंताजनक बात ये है कि ये चारों आतंकी कभी एक-दूसरे से फिजिकली नहीं मिले, बल्कि सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के ज़रिए जुड़े हुए थे. यहीं से इन्होंने कट्टरपंथी विचारधारा को अपनाया और हमलों की योजना बनाना शुरू किया.

    ATS केरगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    अब सवाल ये है कि क्या इन आतंकियों को सीमा पार से किसी आक़ा का निर्देश मिल रहा था? या भारत में ही कोई हैंडलर उनकी गतिविधियों को ऑपरेट कर रहा था? ATS की पूछताछ में यह रहस्य भी जल्द सामने आने की उम्मीद है. ATS के अनुसार, जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। लेकिन इतना तय है कि अगर ये आतंकी पकड़े नहीं जाते, तो देश में कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि आतंकवाद के नए रूप सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को जाल में फंसा रहे हैं, और देश की सुरक्षा एजेंसियों को अब सिर्फ ज़मीन पर नहीं, बल्कि वर्चुअल वर्ल्ड में भी निगरानी बढ़ानी होगी.

    ये भी पढ़ें- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा... टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग