दिल्ली-NCR में GRAP-4 की पाबंदियां हटीं, प्रदूषण स्तर में कमी के बाद लिया गया फैसला

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण के मोर्चे पर हल्की राहत मिली है. हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज होने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के सबसे सख्त चरण यानी स्टेज-4 की पाबंदियों को हटा लिया गया है.

GRAP-4 restrictions lifted in Delhi-NCR decision taken after reduction in pollution level
Image Source: ANI/ File

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण के मोर्चे पर हल्की राहत मिली है. हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज होने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के सबसे सख्त चरण यानी स्टेज-4 की पाबंदियों को हटा लिया गया है. हालांकि, प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंताजनक बना हुआ है, इसलिए GRAP-3 के तहत लागू प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे.

मंगलवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 378 दर्ज किया गया, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-4 हटाने का फैसला लिया. अधिकारियों का कहना है कि हालात में सुधार जरूर हुआ है, लेकिन हवा अभी “बहुत खराब” श्रेणी में है, इसलिए पूरी तरह ढील देना जोखिम भरा हो सकता है.

क्यों लागू किया गया था GRAP-4

एनसीआर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ने के बाद 17 जनवरी को CAQM की GRAP पर बनी उप-समिति ने स्टेज-4 को लागू करने का निर्णय लिया था. उस समय दिल्ली का औसत AQI तेजी से बढ़ रहा था और हालात गंभीर होते जा रहे थे.

GRAP-4 लागू होने के साथ ही निर्माण गतिविधियों, डीजल वाहनों, औद्योगिक संचालन और अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियों पर कड़ी पाबंदियां लगाई गई थीं. इसका उद्देश्य हवा की गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकना था.

लगातार सुधरता AQI, लेकिन खतरा टला नहीं

GRAP-4 लागू होने के बाद से दिल्ली के दैनिक औसत AQI में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला है. 18 जनवरी को AQI 440 दर्ज किया गया था, जो बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है. इसके अगले दिन यानी 19 जनवरी को यह घटकर 410 पर आ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार 20 जनवरी को AQI और बेहतर होकर 378 तक पहुंच गया.

हालांकि यह सुधार राहत देने वाला है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह अभी भी सुरक्षित स्तर से काफी ऊपर है. इसी वजह से GRAP-3 की पाबंदियां जारी रखी गई हैं, ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण बना रहे.

GRAP-3 के तहत सख्ती जारी रहेगी

GRAP-4 हटने के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में पूरी तरह ढील नहीं दी गई है. GRAP-3 के अंतर्गत कई अहम प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे, जिनमें निर्माण कार्यों पर सीमाएं, उद्योगों की निगरानी और वाहनों से होने वाले उत्सर्जन पर नियंत्रण शामिल है.

अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है, ताकि प्रदूषण का स्तर दोबारा खतरनाक स्थिति में न पहुंचे.

एजेंसियों की कड़ी निगरानी, हालात पर रहेगी नजर

CAQM ने साफ किया है कि एनसीआर की सभी संबंधित एजेंसियां हालात पर लगातार नजर रखेंगी. प्रदूषण के स्तर की नियमित निगरानी, समीक्षा और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

खासतौर पर GRAP के स्टेज-III, II और I के तहत आने वाले उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा. उद्देश्य यही है कि आने वाले दिनों में AQI फिर से न बढ़े और GRAP-4 को दोबारा लागू करने की नौबत न आए.

आगे क्या रहेगी चुनौती

मौसम की स्थिति, हवा की गति और स्थानीय प्रदूषण स्रोतों पर अगले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता निर्भर करेगी. अगर हालात बिगड़ते हैं तो पाबंदियां दोबारा सख्त की जा सकती हैं. वहीं अगर सुधार जारी रहता है, तो भविष्य में और राहत मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है.

फिलहाल, दिल्ली-एनसीआर के लिए यह राहत अस्थायी मानी जा रही है. प्रशासन और एजेंसियों की सतर्कता के साथ-साथ आम लोगों की जिम्मेदारी भी अहम है, ताकि प्रदूषण को काबू में रखा जा सके.

ये भी पढ़ें- 3 किलो चांदी, 65 देवी-देवताओं की तस्वीर... कभी नहीं देखा होगा ऐसा शादी का कार्ड; कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश