सीतामढ़ी: धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ऐतिहासिक महत्व रखने वाले पुनौरा धाम में शुक्रवार को एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर यहां प्रस्तावित भव्य जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मंच पर उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया.