Apple Devices: भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हाल ही में Apple डिवाइसेज़ के लिए एक जरूरी और गंभीर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple के कई ऑपरेटिंग सिस्टम में ‘High Severity’ कैटेगरी के गंभीर बग पाए गए हैं, जो आपके डिवाइस और व्यक्तिगत जानकारी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. ये कमजोरियां साइबर अपराधियों को आपके डाटा तक पहुंचने, डिवाइस को हैक करने और सिस्टम की सुरक्षा को बायपास करने का मौका देती हैं.
कौन-कौन से Apple डिवाइसेज़ प्रभावित हैं?
CERT-In की एडवाइजरी (CIVN-2025-0163) के अनुसार, ये खामियां निम्न Apple ऑपरेटिंग सिस्टम वर्ज़न में पाई गई हैं.
इन बग्स का कारण मेमोरी हैंडलिंग में त्रुटियां, लॉजिक एरर और प्रिविलेज मैनेजमेंट की कमजोरियां हैं.
संभावित खतरे क्या हैं?
यदि ये कमजोरियां साइबर अटैकर के हाथ लग जाएं तो वे निम्नलिखित गंभीर जोखिम पैदा कर सकते हैं:
बचाव के लिए क्या करें?
Apple ने इन सुरक्षा खामियों को दूर करने के लिए जरूरी अपडेट जारी कर दिए हैं. सभी यूज़र्स से आग्रह है कि वे तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करें ताकि साइबर खतरों से बचा जा सके. अपडेट करने के लिए Settings > General > Software Update में जाएं, उपलब्ध अपडेट डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें. इंस्टॉल होने के बाद डिवाइस को रीस्टार्ट करना न भूलें.
ये भी पढ़ें: बच्चों को अंधेरी गलियों में धकेल रहा सोशल मीडिया का एडिक्शन, सेहत पर पड़ता है बुरा असर, जानें इसके नुकसान