रेल यात्रियों पर मेहरबान सरकार! टिकट पर दे रही 20% छूट, जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

    Indian Railways Offer: त्योहारों का मौसम नजदीक है, और हर साल की तरह इस बार भी ट्रेनों में भीड़, टिकट की मारामारी और लंबी वेटिंग लिस्ट का झंझट होना तय है. लेकिन इस बार भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक शानदार तोहफा दिया है

    Government is kind to railway passengers Giving 20% discount on tickets know details
    Image Source: ANI/ File

    Indian Railways Offer: त्योहारों का मौसम नजदीक है, और हर साल की तरह इस बार भी ट्रेनों में भीड़, टिकट की मारामारी और लंबी वेटिंग लिस्ट का झंझट होना तय है. लेकिन इस बार भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक शानदार तोहफा दिया है, “राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश”. अगर आप आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो वापसी के किराए पर पूरे 20% की छूट मिलेगी!

    रेल मंत्रालय की इस नई पहल का मकसद है यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक बनाना. यानी अब न सिर्फ टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी, बल्कि जेब पर भी बोझ थोड़ा हल्का होगा.

    स्कीम का फायदा किन्हें मिलेगा?

    केवल उन्हीं यात्रियों को छूट मिलेगी जो आने और जाने दोनों टिकट एक ही नाम और जानकारी के साथ बुक करेंगे.

    टिकट की बुकिंग एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के लिए होनी चाहिए.

    आने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच.

    वापसी का टिकट: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच का होना जरूरी है.

    क्या हैं जरूरी शर्तें?

    पहले आने का टिकट बुक करना होगा, फिर “कनेक्टिंग जर्नी” फीचर से वापसी की टिकट बुक की जाएगी.

    वापसी टिकट पर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा.

    दोनों टिकट कन्फर्म होने चाहिए, वेटिंग या RAC नहीं चलेंगे.

    टिकट में कोई बदलाव या रिफंड नहीं मिलेगा.

    वापसी टिकट बुक करते समय कोई अन्य छूट या कूपन लागू नहीं होगा.

    दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक करने होंगे, या तो दोनों ऑनलाइन या फिर दोनों काउंटर से.

    कहां-कहां लागू होगी यह स्कीम?

    सभी ट्रेनों और सभी क्लास में ये स्कीम लागू होगी, यहां तक कि स्पेशल ट्रेनों में भी.

    Flexi Fare लागू ट्रेनों में यह सुविधा नहीं दी जाएगी.

    रेलवे का उद्देश्य क्या है?

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इस स्कीम से त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ को अलग-अलग तारीखों में बांटा जा सकेगा, जिससे ट्रेनों का सही उपयोग होगा और यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी. रेलवे इस स्कीम को लेकर स्टेशनों, मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचार भी करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें.

    यह भी पढ़ें- 'ग्रेट डिप्रेशन' को लेकर डरे हुए हैं ट्रंप! जानें कोर्ट में 95 साल पहले वाली घटना का जिक्र क्यों कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति