Gorakhpur News: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की रहने वाली सोनी प्रजापति की सुबह उस वक्त डर और चिंता में बदल गई, जब उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को उनका जीजा ध्रुवराज बताया और कहा कि उनकी दीदी का गंभीर एक्सीडेंट हो गया है. उसने यह भी बताया कि उसका फोन टूट चुका है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन संभव नहीं है, इसलिए वह एक स्कैनर भेज रहा है जिस पर पैसे भेजने होंगे.
ठग ने ऐंठ लिए 1.65 लाख
अपनी बहन की हालत को लेकर चिंतित युवती ने बिना सोचे-समझे उस स्कैनर पर धीरे-धीरे कुल 1.65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. आरोपी ने कॉल पर लगातार यही कहा कि वह बाद में पैसे लौटा देगा और उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. इस तनावपूर्ण माहौल में युवती ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया.
कुछ समय बाद जब युवती ने दोबारा उसी नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, तो न तो फोन उठाया गया और न ही कोई जवाब मिला. जल्द ही नंबर स्विच ऑफ हो गया. संदेह गहराने पर जब युवती ने असली जीजा से संपर्क किया, तो पूरा मामला सामने आ गया. यह सब एक बड़ी जालसाजी थी.
पुलिस थाने पहुंची युवती, केस दर्ज
अपनी समझदारी दिखाते हुए सोनी प्रजापति ने तुरंत एम्स थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. थाने के प्रभारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी के फोन नंबर की CDR (Call Detail Record) निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह कॉल कहां से की गई थी और किसके नाम पर वह नंबर है.
ये भी पढ़ें: 'कोई भी मैटर हो, हमारा ग्रुप हल कर देगा', हाथ में कट्टा लेकर लड़की दिखा रही थी भौकाल, फिर पुलिस ने निकाली हेकड़ी