Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. यहां एक महिला ने अपने ही पति को फोन पर जान से मारने और शव को नीले ड्रम में भरने की धमकी दी. डर के साये में जी रहे पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की मंदिर में शादी करवा दी, ताकि उसकी जान बच सके.
15 साल पुराना रिश्ता
यह घटना चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़ित युवक की शादी कुशीनगर की महिला से 15 साल पहले हुई थी और उनके चार बच्चे भी हैं. कुछ महीने पहले पति काम की तलाश में दूसरे राज्य चला गया था, जबकि पत्नी बच्चों के साथ गांव में रह रही थी.
प्रेमी से बढ़ी नजदीकियां
इसी दौरान पड़ोस के गांव का एक युवक, दो साल पहले घर पर काम करने के सिलसिले में आया. यहीं से महिला और उस युवक के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम-प्रसंग शारीरिक संबंधों तक पहुंच गया. पति को जब इसकी भनक लगी, तो उसने विरोध किया, मगर रिश्ता टूटने की बजाय और गहरा हो गया.
फरार होने के बाद मिली धमकी
कुछ समय बाद जब प्रेमी फिर से महिला से मिलने आया, तो दोनों घर से फरार हो गए, बच्चों को पीछे छोड़ दिया. पति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बुलाया और महिला को वापस घर भेज दिया. लेकिन घर आते ही महिला ने पति को धमकाया कि अगर उसने कोई दखल दिया तो उसे मारकर नीले ड्रम में बंद कर देगी और प्रेमी के साथ फिर से भाग जाएगी.
मंदिर में कराई शादी
महिला की धमकी से डर चुके पति ने खुद ही तहसील परिसर के एक मंदिर में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी. इस अजीबोगरीब फैसले ने पूरे इलाके को चौंका दिया है. वहीं पीड़ित का कहना है कि वह लगातार धमकियों से डरा हुआ था और उसे अपनी जान की सुरक्षा चाहिए.
ये भी पढ़ें: 36 साल पहले हुई शख्स की मौत, फिर भी हर महीने आ रहा बिजली का बिल, वजह जान पकड़ लेंगे माथा