Gorakhpur News: गोरखपुर के पिपराइच इलाके में घरेलू कलह और शराब की लत ने तीन बच्चों से उनकी मां की ममता छीन ली. महज ढाई लाख रुपये के लिए एक शख्स ने हैंडपंप के हैंडल से अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर बच्चों को अनाथ छोड़कर फरार हो गया. यह घटना जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छात्रधारी के टोला शाहपुर की है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.
रात में शराब के नशे में पहुंचा घर
आरोपी सनी, जो बेंगलुरु में पेंट-पॉलिश का काम करता था, कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. वह आए दिन शराब के लिए पत्नी से रुपये मांगता रहता था. गुरुवार रात भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी नीलम से पैसे मांगने लगा. जब पत्नी ने रुपये देने से मना किया तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. बच्चों के रोने पर आरोपी सनी उन्हें लेकर छत पर ले गया. रात में बच्चों के सो जाने के बाद वह फिर नीचे आया और पत्नी से पैसे मांगने लगा.
पत्नी की जमा पूंजी पर थी नजर
जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले आरोपी और उसके भाइयों ने पैतृक जमीन बेचकर करीब 30 लाख रुपये प्राप्त किए थे. उसमें से नीलम ने ढाई लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में सुरक्षित रख लिए थे. सनी की नजर इन पैसों पर थी, लेकिन नीलम ने शराब में पैसे उड़ा देने के डर से रकम देने से साफ मना कर दिया. यही बात आरोपी को नागवार गुजरी और उसने नीलम की जान लेने का फैसला कर लिया.
टीवी की आवाज बढ़ाकर की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने घटना के वक्त टीवी की आवाज तेज कर दी थी ताकि मारपीट की आवाज बाहर न जाए. इसके बाद उसने हैंडपंप के हैंडल से नीलम पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह जब तीनों बच्चे छत से नीचे उतरे तो उन्होंने अपनी मां को जमीन पर मृत पड़ा देखा.
घटना के बाद आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी सनी ने अपने भाई से पांच हजार रुपये मांगे लेकिन पैसे न मिलने पर बैग लेकर फरार हो गया. बच्चों ने यह जानकारी अपने चाचा को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पिपराइच थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि आरोपी सनी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना ने इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है. तीन मासूम बच्चों की मासूम निगाहें अब अपनी मां की गोद को तलाश रही हैं, जिसे उनके पिता ने शराब के नशे में उनसे छीन लिया.
ये भी पढ़ें: प्यार, धोखा और खौफनाक साजिश... आधी रात में प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया घर, पति संग मिलकर उतारा मौत के घाट