अगर आप Gmail यूज़र हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आज के दौर में जहां तकनीक हमारी ज़िंदगी को आसान बना रही है, वहीं स्कैमर्स भी अब उसी तकनीक का इस्तेमाल हमें फंसाने में कर रहे हैं. Google ने चेतावनी दी है कि अब हैकर्स AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से Gmail यूज़र्स को टारगेट कर रहे हैं. और जब दुनिया में दो अरब से ज़्यादा लोग Gmail इस्तेमाल करते हों, तो खतरे को हल्के में लेना मुश्किल हो जाता है.
कैसे हो रही है ये नई तरह की ठगी?
इस तरह के स्कैम में सबसे पहले यूज़र को एक डरावना मेल भेजा जाता है, जिसमें दावा किया जाता है कि आपका Gmail अकाउंट “कॉम्प्रोमाइज” हो गया है. लोग अकसर घबरा जाते हैं और मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं. बस यहीं से हैकर्स को मौका मिल जाता है. वे यूज़र को यह कहकर बहलाते हैं कि उन्हें Google Support टीम से जोड़ा जाएगा, लेकिन असल में यह पूरा सिस्टम AI द्वारा चलाया गया एक फर्जी सपोर्ट इंटरफेस होता है. इसके ज़रिए स्कैमर्स आपके अकाउंट और डिवाइस तक पहुंच बना लेते हैं और आपका संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं.
कैसे बचें ऐसे AI स्कैम से? Google की सलाह
Google ने अपने यूज़र्स को इन स्कैम्स से बचने के लिए कुछ ज़रूरी सुझाव दिए हैं. किसी भी संदिग्ध ईमेल के लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें. पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें ताकि सुरक्षा बनी रहे. पासकी (Passkey) और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करें. फर्जी सपोर्ट कॉल या मेल से सावधान रहें. Google कभी भी बिना अनुमति के इस तरह संपर्क नहीं करता.
ये भी पढ़ें: Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये चीजें, नहीं तो घर से उठा ले जाएगी पुलिस, आ सकती है जेल जाने की नौबत