आज के डिजिटल युग में गूगल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. किसी भी सवाल का जवाब खोजने के लिए हम सबसे पहले गूगल का सहारा लेते हैं. पढ़ाई हो, नौकरी की जानकारी हो, बिजनेस की बातें या मनोरंजन सब कुछ गूगल पर मौजूद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर तरह की जानकारी सर्च करना कानूनी दृष्टि से सुरक्षित नहीं होता? कुछ विषय और शब्द ऐसे हैं, जिनके कारण आप सीधे पुलिस या साइबर सेल की निगरानी में आ सकते हैं. आइए जानते हैं इंटरनेट पर जिम्मेदारी से सर्च करने की अहमियत.
गूगल रखता है आपकी हर सर्च का रिकॉर्ड
गूगल सिर्फ आपके सवालों का जवाब ही नहीं देता, बल्कि आपके हर सर्च का रिकॉर्ड भी रखता है. आपकी सर्च हिस्ट्री साइबर सेल और अन्य जांच एजेंसियां ट्रैक कर सकती हैं. अगर आपने कोई ऐसा विषय खोजा है जो कानूनन गलत या संदिग्ध माना जाता है, तो वह आपके खिलाफ सबूत बन सकता है. इसलिए इंटरनेट पर हमेशा सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
ये सर्च हो सकते हैं खतरनाक
कुछ जानकारी ऐसे होते हैं जिनकी तलाश सीधे कानूनी अपराध मानी जाती है. हथियार या बम बनाने के तरीके, ड्रग्स या मादक पदार्थों की जानकारी सर्च करने से बचना चाहिए. मज़ाक या जिज्ञासा में भी अगर कोई इन विषयों पर खोज करता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. कई बार पुलिस ने ऐसे संदिग्ध सर्च पैटर्न की वजह से लोगों को हिरासत में लिया है.
अश्लील सामग्री और प्रतिबंधित कंटेंट का खतरा
गूगल पर अश्लीलता या नाबालिगों से जुड़ी पोर्नोग्राफी सर्च करना भारतीय कानून के तहत अपराध है. यदि पकड़ा गया तो जेल और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अश्लील और प्रतिबंधित कंटेंट से जुड़े कीवर्ड टाइप करने से बचें.
अपमानजनक कंटेंट पर भी सख्त नजर
किसी व्यक्ति, समूह या धर्म के खिलाफ अपमानजनक बातें सर्च करना या शेयर करना साइबर अपराध है. ऐसे मामलों में IT एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होती है. आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी की जांच की जाती है और सोशल मीडिया पर भी आपकी पोस्ट्स पर नजर रखी जाती है.
बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी नोट और हैकिंग की जानकारी खतरनाक
बैंकिंग फ्रॉड, नकली नोट बनाने के तरीके, हैकिंग जैसे विषयों को सर्च करना भी गंभीर अपराध माना जाता है. साइबर पुलिस तुरंत ऐसे मामलों में सक्रिय हो जाती है. कई बार संदिग्ध खोजों के कारण लोगों को तुरंत गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Google Translate का नया Live Feature लॉन्च, किसी भी भाषा में कर सकते हैं रियल-टाइम बात