गोवा का अरपोरा इलाका शनिवार देर रात अफरा-तफरी में बदल गया, जब एक लोकप्रिय नाइट क्लब में अचानक लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली. ज्यादातर पीड़ित क्लब में काम करने वाले कर्मचारी थे, जबकि कुछ पर्यटक भी इस हादसे का शिकार बने. घटना के बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, कई चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आती गईं—सबसे बड़ी बात यह कि क्लब के मालिक घटना के कुछ ही घंटों बाद देश छोड़कर भाग गए.
आग शनिवार देर रात करीब 12 बजे लगी, और इससे पहले कि प्रशासन घटनास्थल का मुआयना भी कर पाता, क्लब चलाने वाले दोनों भाई—सौरभ लूथरा (40) और गौरव लूथरा (44)—देश से बाहर निकल चुके थे.दोनों ने रविवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर थाईलैंड के फुकेट के लिए उड़ान भरी. घटना के बाद गोवा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लब मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि सौरभ और गौरव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
LOC जारी, CBI और इंटरपोल की मदद से पकड़ने की कोशिश
गोवा पुलिस की रिक्वेस्ट पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने दोनों भाइयों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने CBI की इंटरपोल डिवीजन से संपर्क किया है, ताकि दोनों फरार आरोपियों को जल्द ट्रेस कर वापस लाया जा सके.
कौन हैं सौरभ और गौरव लूथरा?
दिल्ली के रहने वाले ये दोनों भाई नाइटलाइफ और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के तेजी से उभरते नामों में गिने जाते थे. सौरभ लूथरा, इंजीनियरिंग बीच में छोड़कर 2016 में हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में कदम रखा, Romeo Lane, Birch और Mamas Buo जैसे ब्रांड्स का चेयरमैन, देश के 22 शहरों और 4 देशों में इनके रेस्टोरेंट-बार मौजूद, सोशल मीडिया पर बिजनेस अपडेट्स नियमित रूप से साझा करते थे गौरव लूथरा बड़े भाई सौरभ के साथ मिलकर सभी ब्रांड्स को मैनेज करते थे. बिजनेस विस्तार में मुख्य भूमिका निभाते थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस क्लब में एक तीसरा पार्टनर भी शामिल था, जिसकी तलाश भी जारी है.
फोर्ब्स इंडिया ने बताया था ‘नाइटलाइफ में बदलाव लाने वाला चेहरा’
घटना से कुछ दिनों पहले ही सौरभ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें भारत की नाइटलाइफ इंडस्ट्री में “क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला उद्यमी” बताया था. अब यही पहचान गंभीर आरोपों के साए में घिर गई है.
आग लगने की वजह और जांच की शुरुआती रिपोर्ट
6 दिसंबर की रात ‘Birch by Romeo Lane’ नाम के क्लब में लगी आग में 25 लोगों की जान चली गई.गोवा पुलिस और फायर विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया कि क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया. आग की वजह पटाखे फोड़ना बताई जा रही है. राज्य सरकार ने क्लब मैनेजर और अन्य जिम्मेदारों को गिरफ्तार किया है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: पिता नहीं, मां की कास्ट पर बेटी को मिला अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट... CJI सूर्यकांत का रेयर फैसला