Goa Nightclub Fire: गोवा की शांत रातें अक्सर संगीत, रोशनी और सैलानियों की चहल-पहल से भरी होती हैं, लेकिन शनिवार 6 दिसंबर 2025 की रात अर्पोरा गांव के लिए एक भयानक त्रासदी बनकर उतरी. उत्तर गोवा के इस प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय नाइटक्लब में अचानक लगी आग ने सिर्फ कुछ ही मिनटों में माहौल को जश्न से मातम में बदल दिया. हादसा इतना भयावह था कि 23 लोगों की जान चली गई और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए.
घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अर्पोरा की यह दुर्घटना बेहद दुखद है और वह शोकग्रस्त परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात की है और राज्य सरकार राहत व बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी है. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
कैसे हुआ हादसा: किचन में सिलेंडर धमाके ने मचाई तबाही
हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब क्लब के किचन में खाना तैयार किया जा रहा था. इसी दौरान एक गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिसने देखते ही देखते आग को पूरे क्लब में फैला दिया. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों तक कंपन महसूस हुआ. अफरा-तफरी में कई लोग बाहर भाग नहीं सके और आग व धुएं में फंस गए. कुछ ही पलों में क्लब का माहौल चीखों से भर गया और कई लोग बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं ढूंढ पाए.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF will be given to the next of kin of each deceased in the mishap in Arpora, Goa. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi https://t.co/BcS0jYnvVx
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2025
दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लेकिन तब तक…
रात 12:04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी पहुंची. गोवा पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची. कुछ समय की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. कई लोगों की मौत या तो दम घुटने की वजह से हुई या फिर जलने से.
सीएम सावंत का सख्त रुख, सुरक्षा नियमों पर उठे सवाल
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हादसे की खबर मिलते ही देर रात घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में क्लब द्वारा फायर सेफ्टी मानकों का पालन न किए जाने के संकेत मिले हैं. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि अगर सुरक्षा में लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी. पर्यटन सीजन के बीच हुए इस हादसे ने सरकार और प्रशासन दोनों को झकझोर दिया है, और सभी नाइटक्लब व पब्लिक प्लेस की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है.
समुद्र तटों का राज्य शोक में, घटना ने कई सवाल खड़े किए
गोवा जैसे पर्यटन राज्य में जहां रातें हमेशा जीवन से भरी होती हैं, इस घटना ने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह हादसा बताता है कि तेजी से बढ़ते नाइटलाइफ़ कल्चर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. फिलहाल प्रशासन जांच में जुटा है और स्थानीय लोग सदमे में हैं.
यह भी पढ़ें: Today Weather: पहाड़ों पर भारी बारिश-बर्फबारी, कई राज्यों में कड़के की ठंड, IMD का अलर्ट जारी