ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 वर्षीय मैक्सवेल का यह फैसला क्रिकेट जगत के लिए भावुक कर देने वाला पल रहा, क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट में न सिर्फ दमदार प्रदर्शन किया, बल्कि कई यादगार पल भी दिए. हालांकि, वे अब भी टी-20 फॉर्मेट में सक्रिय रहेंगे.
13 साल, 149 मैच और बेमिसाल अंदाज़
मैक्सवेल ने 2012 में वनडे करियर की शुरुआत की थी और 13 वर्षों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की अहम धुरी बने रहे. उन्होंने कुल 149 वनडे मुकाबलों में 3,990 रन बनाए और 77 विकेट भी चटकाए. उनका स्ट्राइक रेट 126.70 रहा, जो उनके आक्रामक खेल के अंदाज को बखूबी दर्शाता है.
वे 2015 और 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. खासतौर पर 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनका 201 रनों का करिश्माई पारी* क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो चुकी है, एक ऐसी पारी जिसने ऑस्ट्रेलिया को असंभव सी लग रही जीत दिलाई.
मैं टीम को शायद निराश कर रहा हूं
संन्यास की घोषणा करते हुए मैक्सवेल ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि उनका शरीर अब वनडे फॉर्मेट की शारीरिक मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा. उन्होंने कहा, "मुझे लगने लगा था कि मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा हूं. मैं वो योगदान नहीं दे पा रहा था, जिसकी इस फॉर्मेट में ज़रूरत होती है."
पहले ही तय कर लिया था फैसला
मैक्सवेल ने खुलासा किया कि उन्होंने मार्च 2025 में ही वनडे से संन्यास लेने का मन बना लिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली से चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बातचीत कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे.
मैक्सवेल ने कहा, "मैंने बेली से कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप तक खेल पाऊंगा. बेहतर है कि मेरी जगह लेने वाले युवा खिलाड़ी की तैयारी अभी से शुरू हो जाए."
भारत के खिलाफ आखिरी मैच
मैक्सवेल का वनडे करियर भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में खत्म हुआ. दुबई में 4 मार्च को खेले गए उस मुकाबले में वे सिर्फ 7 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए थे. उनके करियर का अंत जितना सादा था, उतना ही गरिमामयी भी.
आईपीएल 2025: चोट ने किया ब्रेक
आईपीएल 2025 में मैक्सवेल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन चोट के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. टी-20 क्रिकेट में वे अब भी सक्रिय रहेंगे, और उनकी नजर आने वाले T20 वर्ल्ड कप और लीग्स पर रहेगी.
ये भी पढ़ें- गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-1 को हराया, मैग्नस कार्लसन ने गुस्से में बोर्ड पर मुक्का मारा, देखें वीडियो