कभी होटल में मांजती थी बर्तन, अब हर महीने कमा रही 30 करोड़ रुपये, क्या काम करती है ये लड़की?

    Viral News: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य की रहने वाली 20 वर्षीय सोफी रैन इन दिनों इंटरनेट पर एक चर्चित नाम बन चुकी हैं. एक समय था जब सोफी होटल में बर्तन मांजती थीं, लेकिन अब वह एक ऐसी शख्सियत बन चुकी हैं, जिनकी मासिक कमाई 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) है.

    girl used to wash dishes in a hotel now earns 30 crore rupees every month
    Image Source: Social Media

    Viral News: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य की रहने वाली 20 वर्षीय सोफी रैन इन दिनों इंटरनेट पर एक चर्चित नाम बन चुकी हैं. एक समय था जब सोफी होटल में बर्तन मांजती थीं, लेकिन अब वह एक ऐसी शख्सियत बन चुकी हैं, जिनकी मासिक कमाई 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) है. यह चौंकाने वाली कहानी है, जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है.

    गरीबी से अरबपति बनने की यात्रा

    सोफी का बचपन मुश्किलों में बिता. मियामी की इस लड़की ने अपनी मुश्किलें खुद महसूस कीं, जब उनके परिवार को फूड स्टैम्प्स पर निर्भर रहना पड़ता था. अपने माता-पिता की परेशानियों को देखकर सोफी का दिल टूट जाता था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. 17 साल की उम्र में उन्होंने होटल में वेट्रेस के तौर पर काम करना शुरू किया. हालांकि, उनकी किस्मत ने तब करवट ली, जब उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

    सोशल मीडिया ने बदली किस्मत

    सोफी की बढ़ती खूबसूरती और सोशल मीडिया पर बढ़ती पॉपुलैरिटी ने उनकी जिंदगी बदल दी. एक दिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने एडल्ट साइट "ओनलीफैन्स" जॉइन किया, और उसके बाद तो जैसे उनकी जिंदगी की दिशा बदल गई. सोफी के इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए और वह ओनलीफैन्स पर नंबर एक स्टार बन गईं. केवल एक साल में सोफी ने 43 मिलियन डॉलर (करीब 360 करोड़ रुपये) की कमाई की, और अब उनकी मासिक कमाई 30 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

    समाज और नैतिकता पर सवाल

    सोशल मीडिया और एडल्ट साइट्स पर काम करने की वजह से सोफी का प्रोफेशन कई लोगों को सही नहीं लगता. हालांकि, सोफी का कहना है कि उनका काम साफ है और वह अपनी मेहनत से ये सफलता हासिल कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वह हफ्ते के छह दिन अपने फॉलोअर्स से ऑनलाइन चैट करती हैं और सातवें दिन चर्च जाकर भगवान से माफी मांगती हैं.

    सोफी के सिद्धांत और भविष्य

    सोफी ने यह भी कहा कि जब तक भगवान कोई संकेत नहीं देते, वह इस पेशे को छोड़ने का विचार नहीं करेंगी. वह अपनी शादी तक अपनी वर्जिनिटी बनाए रखने की इच्छाशक्ति रखती हैं, और उन्हें कई शादी के प्रस्ताव मिलते हैं, लेकिन वह सच्चे प्यार की तलाश में हैं. उनका कहना है कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, और वह सिर्फ सच्चे प्यार को महत्व देती हैं. 

    ये भी पढ़ें: अजब-गजब! यहां शादी के लिए चुरानी पड़ती है दूसरे की पत्नी, जानिए किस देश में है ये अजीब रिवाज?