Trending News: अमीर बनने के लिए लोग मेहनत करते हैं, बिजनेस प्लान बनाते हैं या फिर निवेश का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई सिर्फ अपनी खूबसूरती और चालाकी से करोड़ों कमा ले? चीन की एक युवती ने कुछ ऐसा ही किया. 5 साल में करोड़पति बनने के लिए उसने आठ बॉयफ्रेंड्स को अपना निशाना बनाया और उनसे लाखों की ठगी कर ली.
ठगी के लिए खूबसूरती को बनाया हथियार
चीन की 24 वर्षीय यिन शुए का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. लेकिन उसके सपने बड़े थे. वह 5 साल में करोड़पति बनना चाहती थी. इसके लिए उसने नौकरी छोड़ दी और अपनी सारी बचत प्लास्टिक सर्जरी, फिटनेस और फैशन पर खर्च कर दी ताकि अमीर पुरुषों को आकर्षित कर सके.
लव अफेयर बना कमाई का जरिया
यिन ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अमीर युवकों से संपर्क बढ़ाया और खुद को हाई-क्लास दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धीरे-धीरे उसने 8 अलग-अलग बॉयफ्रेंड्स बनाए, और जब भी उसे उनके घर जाने का मौका मिलता, वह वहां से महंगे गहने, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, डिजाइनर सामान चुरा लेती. इन सामानों को वह ऑनलाइन सेकेंड-हैंड प्लेटफॉर्म्स पर बेच देती थी. कुछ ही महीनों में यिन ने इस तरकीब से लगभग 2 लाख युआन (करीब 22 लाख रुपये) कमा लिए.
9वें बॉयफ्रेंड से हुआ बड़ा खुलासा
सारा खेल तब खत्म हुआ जब यिन ने अपने नौवें टारगेट को लूटने की कोशिश की. वेलेंटाइन डे के दिन वह उस शख्स के घर गई और चोरी करते वक्त CCTV कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही बॉयफ्रेंड को शक हुआ, उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
कबूलनामे के साथ खुली सारी पोल
गिरफ्तारी के बाद यिन ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि कैसे वह हर बॉयफ्रेंड से सामान चुराकर करोड़पति बनने का सपना पूरा करना चाहती थी. फिलहाल वह जेल में है और उसके खिलाफ ठगी और चोरी के कई मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दो लड़कियों ने तोड़ा परिवार से रिश्ता, रचाई एक-दूसरे से शादी; अब कोर्ट में शपथ पत्र लिखकर लगा रही ये गुहार