शहरों की सड़कों पर तेज़ी से बढ़ते ट्रैफिक से बचने के लिए लोग बाइक टैक्सी सेवाओं का सहारा लेते हैं. लेकिन हाल ही में रैपिडो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसने इन सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरी चिंता जता दी है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती बाइक टैक्सी पर सफर के दौरान इंस्टाग्राम रील बना रही थी, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाती है.
इस वायरल क्लिप में युवती 'तड़पाओगे तड़पा लो...' जैसे ट्रेंडिंग सॉन्ग पर वीडियो बनाते हुए नजर आती है. लेकिन कुछ ही सेकेंड्स में बाइक राइडर का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों सड़क पर गिर जाते हैं. वीडियो को देखने वाले हैरान रह गए क्योंकि ना तो बाइक ड्राइवर ने हेलमेट पहन रखा था और ना ही लड़की ने. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, क्योंकि लड़की अपने फोन से खुद को रिकॉर्ड कर रही थी.
इंस्टाग्राम पर शेयर कर जाहिर किया डर
प्रियंका नाम की इस लड़की ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @bhangrabypahadan पर साझा किया, जिसे अब तक 15 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट में प्रियंका ने लिखा,एक बस आप पर ही खुद से ज्यादा भरोसा किया था रैपिडो, और वो भी टूट गया. राइडर भैया ने तो सारे भगवानों को याद दिला दिया.
ड्राइवर पर लगे गंभीर आरोप
प्रियंका के मुताबिक, उन्होंने राइड शुरू करने से पहले हेलमेट मांगा था, लेकिन राइडर ने देने से इनकार कर दिया. साथ ही वह खुद भी बिना हेलमेट के था. लड़की ने आरोप लगाया कि रैपिडो चालक गलत दिशा में तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, जिससे डर के मारे उन्होंने खुद को वीडियो में रिकॉर्ड करना शुरू किया. कुछ ही देर में दूसरी बाइक से टक्कर हो गई.
“आपके कहने पर कार्रवाई नहीं कर रहे”
प्रियंका ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने खुद ड्राइवर को भुगतान किया और फिर पैदल ही ऑफिस पहुंचीं. रैपिडो की ओर से उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी गई, जिसमें कहा गया, "हमें खुशी है कि आप सुरक्षित हैं. और चूंकि आपने किसी कार्रवाई की मांग नहीं की है, इसलिए हम ड्राइवर पर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं."
सुरक्षा पर बहस फिर छिड़ी
इस घटना ने बाइक टैक्सी सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिना हेलमेट, गलत दिशा में तेज रफ्तार और राइडर की लापरवाही जैसे मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. सवाल यह है कि क्या इन सेवाओं के लिए कोई सख्त नियम लागू किए जाएंगे, या ऐसी घटनाएं यूं ही दोहराई जाती रहेंगी?
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें; विभाग ने जारी किया अलर्ट