दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें; विभाग ने जारी किया अलर्ट

    Heavy Rain In Delhi-NCR Today:  बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली. सुबह करीब साढ़े आठ बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर दैनिक जीवन पर असर भी डाला है.

    Heavy Rain In Delhi-NCR Today IMD Predicted announced orange alert
    Image Source: Ai

    Heavy Rain In Delhi-NCR Today:  बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली. सुबह करीब साढ़े आठ बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर दैनिक जीवन पर असर भी डाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर बताया है कि अगले कुछ घंटों तक इस बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

    बारिश के चलते दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ा है. कई इलाकों में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है और ऑफिस व स्कूल जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

    उत्तर भारत में भी सक्रिय है मानसून

    दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, गुजरात और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है. बीते मंगलवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रही थी. देर रात तक बारिश का क्रम जारी रहा, जिससे राजधानी की हवा में ठंडक घुल गई और मौसम सुहावना हो गया.

    हवा की गुणवत्ता में सुधार

    लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक बुधवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 78 रिकॉर्ड किया गया, जो कि 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. हालांकि, कुछ इलाकों में AQI अभी भी 100 से ऊपर बना हुआ है. जैसे वजीरपुर (108), पूसा (112), मुंडका (107) और जहांगीरपुरी (104). वहीं एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद (85), गुरुग्राम (95), गाजियाबाद (92), ग्रेटर नोएडा (88) और नोएडा (75) पर हवा की स्थिति बेहतर बनी हुई है.

    मौसम में बदलाव का कारण

    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती दबाव के क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी तक फैली मानसूनी ट्रफ लाइन की सक्रियता का परिणाम है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहने की संभावना है.

    यूपी-बिहार में भी वर्षा का असर

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार में भी मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी और अब फिर से वर्षा के आसार हैं, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: दुनिया में बढ़ी भारत की ताकत, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने जारी की रिपोर्ट; जानिए पूरी डिटेल