Walk On Water Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियो आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने यूजर्स को चौंका दिया. वीडियो में एक लड़की लकड़ी के बने एक बड़े फ्रेम पर पानी के ऊपर खड़ी होकर अपने पैरों से पैडल मारते हुए चल रही है. यह नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया कि आखिर पानी पर चलना कैसे संभव हो सकता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर चर्चा का नया विषय खड़ा कर दिया है. कुछ लोग इसे जल तकनीक में बड़ा नवाचार मान रहे हैं, तो कई इसे बस एक स्टंट या जुगाड़ बता रहे हैं.
पानी पर चलती लड़की का अंदाज़ा
वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की पूल के पानी पर लकड़ी के फ्रेम के सहारे खड़ी है और अपने पैरों से पैडल की तरह गति पैदा कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि उसने हेलमेट भी पहना हुआ है, जिससे पता चलता है कि यह गतिविधि सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि सुरक्षा के साथ की जा रही है. इसके बगल में एक तैराक भी तैर रहा है, लेकिन लड़की उसकी तुलना में तेज़ी से आगे बढ़ती दिख रही है. यह दृश्य देखने में बिलकुल असाधारण और नवाचारी लगता है.
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो Instagram के @spartans_mvhs अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसे अब तक 3.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर्स के विचार इस वीडियो को लेकर दो हिस्सों में बंटे हुए हैं. एक तरफ कई लोग लड़की की मेहनत और इस तकनीक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे जोखिम भरा और थकान वाला काम बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लड़की काफी मेहनत कर रही है, यह तैराकी से कहीं ज्यादा ऊर्जा मांगता होगा." वहीं एक अन्य ने इसे एक मज़ेदार लेग वर्कआउट के रूप में बताया. कुछ लोगों का मानना है कि यह तकनीक भविष्य में जल क्रीड़ाओं में नई क्रांति ला सकती है.
अभी तक यह साफ नहीं है कि यह वीडियो किसी आधुनिक तकनीक का हिस्सा है या सिर्फ़ एक मजाकिया स्टंट है. लेकिन इतना निश्चित है कि इसने इंटरनेट पर लोगों की कल्पना को नया पंख दिया है. पानी पर चलने की यह अनोखी कला आने वाले समय में जल क्रीड़ा जगत में क्रांति ला सकती है या फिर सिर्फ सोशल मीडिया का एक ट्रेंड ही साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बहादुरी या बेवकूफी? शेर के पिंजरे में जैसे ही शख्स ने डाला हाथ, फिर जो हुआ वो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे