गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है. लेकिन इस बार एक छोटी सी लड़की ने मच्छरों से बदला लेने की ठान ली है. उसका कहना है कि अब वह खून का बदला खून से लेगी, और हर मच्छर को मारे बिना चैन नहीं लेगी.
मच्छरों का रिकॉर्ड बना रही है लड़की
एक वायरल वीडियो में देखा गया कि लड़की ने मारे गए मच्छरों की एक रिकॉर्ड शीट तैयार की है, जिसमें हर मच्छर को चिपकाया गया है. उसने सिर्फ मच्छरों को मारा नहीं, बल्कि उनका नामकरण भी किया है, जैसे – सूरज, राकेश, रोमी, बीना, प्रकाश और सिग्मा बॉय. साथ ही, यह भी लिखा है कि उन्हें कब, कहां और कितने बजे मारा गया. उदाहरण के लिए सूरज नाम का मच्छर – 16 अप्रैल 2025 को, शाम 4:01 बजे, लॉन में मारा गया. राकेश नाम का मच्छर – 18 मार्च 2025 को, सुबह 10:07 बजे, किचन में मारा गया. हर मच्छर के नीचे उसका "पंचनामा" भी दर्ज है, यानी मच्छर की मौत की पूरी डिटेल.
हंसी का तड़का: मच्छरों का हिसाब किताब रखने वाली बच्ची का वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचाई धूम!
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 12, 2025
मच्छरों से सबका खून खौलता है, लेकिन एक नन्हीं बच्ची ने तो इस बार खून का बदला खून से ले लिया — वो भी पूरी रिपोर्टिंग के साथ! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्ची इतनी सटीक… pic.twitter.com/w7d97apZca
सोशल मीडिया पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को देखकर लोग हँसी से लोटपोट हो रहे हैं और लड़की की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस बच्ची को शांति का अगला नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, मच्छरों से मुक्ति दिलाने के लिए." एक और यूजर ने मजाक में कहा, "अगर मच्छरों की पुलिस होती, तो इस बच्ची पर सीरियल किलर का केस दर्ज हो जाता." किसी ने बच्ची को कहा "मच्छर हंटर 2.0", तो किसी ने लिखा, "Z सुरक्षा दो, अब इस बच्ची को मच्छरों से खतरा है." मच्छरों से परेशान हर इंसान इस बच्ची की तरह थोड़ा क्रिएटिव हो जाए, तो शायद गर्मियों में चैन की नींद मुमकिन हो.