'सीमा की हमें जरूरत नहीं, बच्चे लौटा दो', पाकिस्‍तान से गुलाम हैदर ने कर दी बड़ी मांग

    सीमा हैदर के पति, गुलाम हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया जाए.

    Ghulam Haider made a big demand from Pakistan
    सीमा हैदर | Photo: Instagram

    भारत सरकार ने हाल ही में अपने कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों से भारत छोड़ने और अपने देश वापस लौटने का आदेश दिया है. इस फैसले के बाद सीमा हैदर के पति, गुलाम हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया जाए. गुलाम ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि भारत सरकार ने पाकिस्तानियों पर यह निर्णय लिया है, तो उनके बच्चों को इससे बाहर क्यों रखा जा रहा है.

    सीमा हैदर का भारत में अवैध प्रवेश

    सीमा हैदर, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैं, दो साल पहले अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत अवैध रूप से आ गई थीं. फिलहाल, वह जमानत पर हैं और नोएडा में सचिन मीणा नाम के शख्स के साथ रह रही हैं, जिनसे उन्होंने शादी कर ली है. हालांकि, उनका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर लगातार यह मांग कर रहा है कि उनके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए.

    गुलाम हैदर की अपील

    गुलाम हैदर ने सोमवार को एक यूट्यूब वीडियो जारी करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करते हुए उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया है. मैं प्रधानमंत्री, योगी आदित्यनाथ और एस जयशंकर से अपील करता हूं कि सीमा हैदर को भारत में रहने दिया जाए, लेकिन मेरे बच्चों को पाकिस्तान भेजा जाए." गुलाम ने यह भी सवाल किया कि अगर सीमा के मामले में भारत सरकार का कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है, तो कैसे वह कानून से ऊपर हो सकती है.

    उन्होंने आगे कहा, "अगर सीमा पर भारतीय कानून लागू नहीं होता है, तो सीमा को रख लो, लेकिन मेरे बच्चों को वापस भेज दिया जाए. मेरे बच्चों के पास पाकिस्तान की नागरिकता के सभी प्रमाण हैं, और उन्हें वापस भेजने का फैसला भारत सरकार को लेना चाहिए." गुलाम ने यह स्पष्ट किया कि उनका सीमा से कोई लेना-देना नहीं है, और उन्होंने अपील की कि उनके बच्चों को भारत से वापस भेजा जाए, क्योंकि वे पिछले दो साल से अपने बच्चों से दूर हैं.

    सीमा का बयान और भारत में रहने की इच्छा

    वहीं, सीमा हैदर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मुझे वापस पाकिस्तान नहीं भेजा जाना चाहिए और मुझे सचिन के साथ नोएडा में ही रहने दिया जाए. मैं अब भारतीय हूं और पाकिस्तान से मुझे कोई लेना-देना नहीं है." सीमा ने इस बात पर जोर दिया कि वह अब भारत में रहना चाहती हैं और उनका पाकिस्तान लौटने का कोई इरादा नहीं है.

    ये भी पढ़ेंः भारत के तीन दुश्मनों ने पाकिस्तान को दिया समर्थन, अब होगा 'महासंग्राम'? वर्ल्ड वॉर की भी आशंका तेज