ट्रिपल मर्डर से गाजीपुर में फैली सनसनी! बेटे ने मां-बाप और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला

    उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया गांव में रविवार की दोपहर एक कलयुगी बेटे ने जमीन के विवाद में अपने ही माता-पिता और बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

    Ghazipur Son killed his parents and sister in land dispute
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया गांव में रविवार की दोपहर एक कलयुगी बेटे ने जमीन के विवाद में अपने ही माता-पिता और बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. खेत में तीन शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया और लोग अवाक रह गए कि जमीन के टुकड़े के लिए कोई बेटा ऐसा भी कर सकता है.

    वारदात की खौफनाक तस्वीर

    घटना रविवार करीब 1 बजे की है. गांव के खेत में जब तीन लाशें पड़ी देखी गईं तो पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. मृतकों की पहचान शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी कुसुम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शिवराम यादव ने कुछ समय पहले अपनी जमीन बेटे अभय और बेटी कुसुम के नाम बांटी थी. लेकिन बेटा अभय इस बंटवारे से संतुष्ट नहीं था और इसी को लेकर परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था.

    स्कूटी से आते ही बहन पर भी हमला

    कुसुम की शादी हो चुकी थी, लेकिन वैवाहिक विवाद के चलते वह अपने मायके में रह रही थी और मेडिकल से जुड़ा कोई कार्य कर रही थी. रविवार को जब वह स्कूटी से घर पहुंची तो देखा कि भाई ने माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है. वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ही अभय ने उस पर भी हमला कर दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

    पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद का है और आरोपी बेटे की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.

    ये भी पढ़ें: लखनऊ: सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, फंदे पर लटकने से पहले बनाया वीडियो