Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी (29) की हत्या का मामला अब सिर्फ एक आपराधिक वारदात नहीं रहा. यह केस अब एक जटिल आर्थिक अपराध की दिशा में बढ़ चुका है, जहां हवाला लेनदेन, मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित साजिश के तार खुल रहे हैं. इस मर्डर मिस्ट्री में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी सक्रिय हो गया है, क्योंकि जांच में हवाला नेटवर्क और भारी नकदी लेनदेन के सुराग मिले हैं.
मोबाइल से खुला हवाला का राज
क्राइम ब्रांच की जांच के दौरान मुख्य आरोपी राज कुशवाहा और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी के मोबाइल से चौंकाने वाले डेटा मिले. सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल में पुराने ₹10 के फटे नोटों की तस्वीरें मिलीं, जो हवाला लेन-देन में पहचान के रूप में उपयोग होते हैं. साथ ही कोडवर्ड्स, संदिग्ध चैट्स और संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी भी सामने आई है.
राज कुशवाहा ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह सोनम और सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी के साथ मिलकर हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन करता था. हत्या के बाद आरोपियों को शिलॉन्ग भेजने के लिए भी हवाला का उपयोग किया गया. आरोप है कि सोनम ने राज को ₹50,000 दिए, जिससे तीन सुपारी किलर्स को शिलॉन्ग भेजा गया.
हवाला का मुखौटा बना ‘श्री बालाजी’ कारोबार?
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का नाम भी इस केस में तेजी से उभर रहा है. वह ‘श्री बालाजी’ नामक एक कंपनी का संचालन करता है, जिसमें राज कुशवाहा काम करता था. पुलिस को शक है कि यह कंपनी हवाला कारोबार की आड़ है. कुछ बैंक खातों में ₹14 लाख से अधिक के संदिग्ध लेन-देन पाए गए हैं, जो इस संदेह को और गहरा करते हैं.
नार्को टेस्ट की मांग और ईडी की जांच
राजा के परिजनों ने सोनम और राज कुशवाहा का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है ताकि साजिश का असली चेहरा सामने आ सके. वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच ने केस से जुड़े सभी डिजिटल सबूत और फाइनेंशियल डेटा ईडी को सौंप दिए हैं. ईडी अब इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है.
हत्या से हवाला तक
23 मई को राजा की हत्या शिलॉन्ग के एक वॉटरफॉल के पास की गई थी, और 2 जून को उसका शव खाई में मिला. हत्या में राहुल कुशवाहा के साथ विशाल, आकाश और आनंद नाम के सुपारी किलर्स की भूमिका स्पष्ट मानी जा रही है.
अब यह मामला महज पारिवारिक रंजिश या लव ट्रैंगल नहीं, बल्कि एक संगठित आर्थिक साजिश की शक्ल ले चुका है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, यह साफ हो रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या पैसे, धोखा और हवाला नेटवर्क की चक्रव्यूह में फंसी एक सुनियोजित हत्या थी.
ये भी पढ़ें: राजा के बाद कौन था अगला निशाना? सोनम की प्लानिंग में छिपी थी एक और खौफनाक साजिश, बॉयफ्रेंड राज का भी खुला नया चिट्ठा