Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बार फिर कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं, लेकिन घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है. जिले में शुक्रवार, 23 मई को चार नए कोविड पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें से तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये सभी मरीज सामान्य लक्षणों जैसे सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे. खास बात यह है कि इनमें एक बुजुर्ग दंपति भी शामिल है, जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटे थे. यह स्थिति भले ही गंभीर नहीं है, लेकिन यह साफ संकेत है कि हमें अभी भी लापरवाह नहीं होना चाहिए.
जानिए कौन हैं ये मरीज
गाजियाबाद के बृजविहार की 18 वर्षीय युवती कोविड पॉजिटिव पाई गई है. उसमें 18 मई से खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिख रहे थे. फिलहाल युवती कौशाम्बी के यशोदा अस्पताल में भर्ती है. इसके अलावा वसुंधरा में 71 वर्षीय पुरुष और 64 वर्षीय महिला भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों हाल ही में बेंगलुरु से लौटे थे. 16 मई से दोनों में खांसी और बुखार जैसे लक्षण देखे गए थे. फिलहाल दोनों को घर पर आइसोलेट किया गया है. वहीं, वैशाली की 37 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला में 4-5 दिनों से खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे. फिलहाल महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
सीएम योगी ने की समीक्षा
राज्य में कोविड के sporadic केस आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में फिलहाल कोई गंभीर स्थिति नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में जेएन.1 उपवेरिएंट के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है. सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र किसी भी संभावित इमरजेंसी के लिए तैयार रहें. पिछली लहरों में बनाए गए ICU, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संयंत्र पूरी तरह से चालू हालत में बने रहें. उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित परीक्षण और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए.
क्या करें आप?
लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
भीड़-भाड़ से बचें, मास्क का इस्तेमाल करें.
बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.
अफवाहों से बचें और सिर्फ सरकारी सूचना पर भरोसा करें.
ये भी पढ़ें: देश में पैर फैलाने लगा कोरोना वायरस, इस राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य, सरकार ने जारी की एडवाइजरी