COVID-19 Cases in India: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. जहां कुछ राज्यों में कोविड-19 के एक्टिव केस सामने आ रहे हैं, वहीं आंध्र प्रदेश ने राहत की खबर दी है. राज्य सरकार ने पुष्टि की है कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है. हालांकि, इस बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियातन आंध्र प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे सार्वजनिक परिवहन, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थलों और बाजारों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही, नागरिकों के लिए एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें सावधानी बरतने की अपील की गई है.
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में 19 मई तक कोरोना के कुल 257 केस दर्ज किए गए. राज्यवार आंकड़ों की बात की जाए तो केरल में 95, तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 55 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कर्नाटक में 13 और पुडुचेरी में 10 मामले देखने को मिले हैं.
नई एडवाइजरी में क्या है?
1. लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
बुखार, खांसी, जुकाम या गले में खराश जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराने और डॉक्टर से सलाह लेने की अपील की गई है.
2. प्रभावित क्षेत्रों से लौटने वाले रहें सतर्क
ऐसे लोग जो किसी प्रभावित राज्य या देश से यात्रा कर लौटे हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी जांच करवाएं और अगर कोई लक्षण नजर आएं तो कम से कम 7 दिन तक खुद को आइसोलेट करें.
3. विशेष संवेदनशील वर्ग के लिए निर्देश
गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे, बुजुर्ग और जिन लोगों को पहले से कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें अनावश्यक यात्रा से बचने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है.
सार्वजनिक स्थलों पर क्या-क्या ध्यान रखना ज़रूरी है?
भीड़भाड़ वाले आयोजनों, प्रार्थना सभाओं और सामाजिक समारोहों से बचें.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक रूप से बाहर जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है.
हाथों को बार-बार धोते रहें, खांसी या छींक आने पर मुंह ढंकें और चेहरे को छूने से बचें.
भीड़भाड़ या बंद जगहों में मास्क का उपयोग अनिवार्य है.
कोरोना के लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवाएं और खुद को आइसोलेट करें.
विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति अपनी जांच अवश्य कराएं.
ये भी पढ़ें: 'उम्मीद है वह पाकिस्तान को समझाएगा कि आतंकवाद का समर्थन बंद करे...' भारत का तुर्की को दो टूक संदेश