Tips For Glowing Face: बारिश का मौसम जितना सुकून भरा होता है, स्किन के लिए उतनी ही परेशानी लेकर आता है, खासकर अगर आपकी त्वचा ऑयली है. पसीना, चिपचिपापन और बार-बार निकलते पिंपल्स चेहरे की सारी रौनक छीन लेते हैं. ऊपर से बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स हर बार असर नहीं दिखाते, कभी साइड इफेक्ट, कभी ज़्यादा केमिकल्स का डर.
ऐसे में क्यों न एक बार फिर घर की रसोई में रखा भरोसेमंद खजाना आज़माया जाए? जी हां, हम बात कर रहे हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू फेस मास्क की, जो ना सिर्फ आपकी स्किन को रिफ्रेश करेंगे, बल्कि उसका नेचुरल ग्लो भी लौटाएंगे, वो भी बिना किसी नुकसान के. तो चलिए जानते हैं, मानसून में खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए कौन-से 5 फेस मास्क सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल करें.
1. चेहरे को दें कूल-कूल रिफ्रेशनेस
खीरे का ठंडा असर और एलोवेरा का हीलिंग टच आपकी स्किन को ना सिर्फ सुकून देगा, बल्कि नेचुरल चमक भी लौटाएगा.
कैसे बनाएं:
– 2 चम्मच खीरे का रस
– 1 चम्मच एलोवेरा जेल
दोनों को अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
2. ऑयल कंट्रोल और स्किन क्लियरिंग एक साथ
मुल्तानी मिट्टी जहां ऑयल और डर्ट को खींच लेती है, वहीं शहद त्वचा को मॉइश्चर देता है.
कैसे बनाएं:
– 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
– ½ चम्मच शहद
मिक्स कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15–20 मिनट बाद धो लें.
3. ब्राइटनेस और टाइटनेस का परफेक्ट कॉम्बो
नींबू जहां स्किन को डिटॉक्स करता है, वहीं बेसन डेड स्किन हटाकर निखार लाता है.
कैसे बनाएं:
– 1 चम्मच बेसन
– ½ चम्मच नींबू रस
– गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)
पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद वॉश कर लें.
4. टैनिंग हटाएं, स्किन को बनाएं क्लियर
टमाटर के एसिडिक गुण टैन हटाते हैं और चावल का आटा स्किन को एक्सफोलिएट करता है.
कैसे बनाएं
– 1 चम्मच टमाटर रस
– 1 चम्मच चावल का आटा
मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें.
5.एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर नैचुरल फेस पैक
ग्रीन टी जहां स्किन को डीटॉक्स करती है, वहीं दही उसे सॉफ्ट और ब्राइट बनाती है.
कैसे बनाएं:
– 1 चम्मच ठंडी ग्रीन टी
– 1 चम्मच दही
दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन-रूस छोड़िए, ताइवान और चीन के बीच शुरू हुई जंग! जानें ड्रोन वॉर में कितनी मजबूत है ताइवान की आर्मी