दुनिया के इन ताकतवर लोगों से फोन करके माफी मांग रहे नेतन्याहू! जानें गाजा से क्या है कनेक्शन?

    इजराइल-गाजा संघर्ष के बीच एक और घटना ने वैश्विक ईसाई समुदाय को झकझोर दिया है. गुरुवार को गाजा में इजराइली हमले के दौरान एकमात्र होली फैमिली कैथोलिक चर्च पर मिसाइल गिरने से तीन लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए.

    gaza-church-attack-israel-netanyahu-international-news
    Image Source: ANI

    Gaza Church Attack: इजराइल-गाजा संघर्ष के बीच एक और घटना ने वैश्विक ईसाई समुदाय को झकझोर दिया है. गुरुवार को गाजा में इजराइली हमले के दौरान एकमात्र होली फैमिली कैथोलिक चर्च पर मिसाइल गिरने से तीन लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए. इस हमले को लेकर अब इजराइल को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आलोचना और दबाव का सामना करना पड़ रहा है. हालात इतने संवेदनशील हो गए कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को व्यक्तिगत रूप से पोप और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर माफी और सफाई देनी पड़ी.

    चर्च पर हमले की गूंज वेटिकन तक, पोप से मांगी माफी

    गाजा में स्थित होली फैमिली चर्च को न केवल क्षेत्र के ईसाई समुदाय में, बल्कि वैश्विक कैथोलिक समाज में एक पवित्र और संवेदनशील धार्मिक स्थल के रूप में देखा जाता है. इजराइल की ओर से गलती से हुए हमले में जब इस चर्च को नुकसान पहुंचा, तो कैथोलिक चर्च के अधिकारियों और वेटिकन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. हमले के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पोप फ्रांसिस से फोन पर बात की और पूरे घटनाक्रम पर अफसोस जताया. वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पोप ने “युद्धविराम और गाजा में मानवीय संकट को लेकर गहरी चिंता” जताई और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की.

    व्हाइट हाउस का मिला मिला-जुला रुख

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत को लेकर भी इजराइल सरकार ने संकेत दिए हैं कि चर्च पर हमला एक "गलती" थी. हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बातचीत को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक ट्रंप ने नेतन्याहू से स्पष्टीकरण मांगा था. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने प्रेस ब्रीफिंग में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री ने माना कि यह एक गलती थी और इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकारने पर सहमति जताई है."

    इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने जताई नाराज़गी

    इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "गाजा में नागरिकों और धार्मिक स्थलों पर हमला किसी भी सैन्य कार्रवाई से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता." उन्होंने स्पष्ट शब्दों में इजराइल की आलोचना करते हुए कहा कि “चर्चों पर हमला न केवल मानवीयता, बल्कि सभ्यता पर भी हमला है.”

    'हमसे गलती हुई, जांच होगी'

    बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया, "गाजा में होली फैमिली चर्च पर हमसे गलती से मिसाइल गिर गई. इस क्षति पर हमें गहरा खेद है. यह हमला जानबूझकर नहीं किया गया था और इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाएगी."

    ये भी पढें- दुनिया का पहला डुअल स्टेल्थ ड्रोन बना रहा भारत, रडार से बचकर सेकेंड्स में करता है अटैक, जानें ताकत