Bharat 24 Viksit Bharat 2047 Conclave: भारत 24 का खास कार्यक्रम विकसित भारत 2047 में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इनमें UP के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस खास कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई. कार्यक्रम में उन्होंने महाकुंभ से लेकर कई खास मुद्दों पर बातचीत की.
किसे देते हैं महाकुंभ का श्रेय?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया. ऐसे में इस सफल आयोजन का श्रेय डिप्टी सीएम किसे देना चाहते हैं. कार्यक्रम में जब यह सवाल उनसे किया गया तो उन्होंने कहा कि PM मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में इस खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पीएम मोदी के मार्गदर्शन का उत्तर प्रदेश सरकार ने पालन किया है.
‘अपने ट्रैक रिकॉर्ड से परेशान अखिलेश यादव’
वहीं साल 2027 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव से पहले विपक्ष अपनी पकड़ जमाने में जुटा हुआ है. इस बीच कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास विपक्ष कर रहा है. अब ऐसे में चुनाव को लेकर यूपी सरकार का क्या प्लान है? जब इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम से बातचीत हुई तो उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. वह अपने ट्रैक रिकॉर्ड से काफी परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि आपकी कथनी और करनी देशवासी जानते हैं. देशवासियों को ये मालूम है कि जब-जब समाजवादी पार्टी ताकत में रही है गुंडई, आरजक्ता, भाई-भतीजावाद, दंगे, फसाद, सरकारी ठेकों में लूट, सरकारी संसाधनों में लूट को प्रदेश की सरकार ने देखा है. जनता कभी इन चीजों के लिए इन्हें माफ नहीं करेगी.
लोकसभा चुनाव में जनता ने नकार दिया
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने नेगेटिव नरेटिव को सेट किया था. इसलिए जनता ने इन्हें नकार दिया है. इंडी गठबंधन ने कई बार मंच से कहा है कि सभी बहनों के खातों में खटा-खट, फटा-फट पैसा आ जाएगा. जब महिलाएं चुनाव के बाद इन लोगों के कार्यालय पहुंची तो इन्होंने नकार दिया. डिप्टी सीएम बोले कि इन लोगों ने जनता को गुमराह करके उनका वोट हासिल किया था.
‘परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी’ PDA की फुल फॉर्म
वहीं इस दौरान उन्होंने PDA फॉर्मूले पर वार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव PDA की फुल फॉर्म जानते हैं. उन्हें इसकी फुल फॉर्म मालू है कि परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी. यह पीडीए की फुल फॉर्म है. यह पीडिए इसके अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि आप इनकी पार्टी में देखेंगे तो भाई और भाभी नजर आएंगे. इनकी पार्टी में आम जनता नहीं है.
यह भी देखें: