फ्रांस के राष्ट्रपति को सरेआम उनकी बीवी ने पीट दिया? वीडियो वायरल होने के बाद ट्रंप बोले- 'दरवाजा बंद रखें'

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की खूब दिलचस्पी बटोरी है.

    French President beaten up by his wife in public Trump
    Image Source: Social Media

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की खूब दिलचस्पी बटोरी है. इस वीडियो में ऐसा पल कैद हुआ है, जिसने न केवल फ्रांस बल्कि दुनियाभर में चर्चा का विषय बना दिया है. वीडियो में मैक्रों की पत्नी अचानक उनके चेहरे पर हाथ मारती हुई नजर आईं, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.

    वायरल वीडियो की पूरी कहानी

    यह वीडियो तब का है जब राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी वियतनाम के दौरे पर गए थे. विमान से उतरते वक्त जैसे ही प्लेन का दरवाजा खुला, अचानक एक अनोखा दृश्य सामने आया. दरवाजा खुलते ही ब्रिजिट ने मैक्रों के चेहरे को हल्का सा धक्का दिया, जो कैमरे में कैद हो गया. इस दौरान मैक्रों ने मीडिया की ओर हाथ हिलाया, लेकिन उनकी पत्नी का यह व्यवहार सबको चौंका गया. वीडियो में यह भी देखा गया कि जब वे विमान की सीढ़ियां उतर रहे थे, तो मैक्रों ने ब्रिजिट का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हाथ नहीं दिया.

    ट्रंप की मजाकिया प्रतिक्रिया

    इस वीडियो पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा गया, तो ट्रंप ने हँसते हुए कहा, “वे दोनों बहुत अच्छे लोग हैं, जिन्हें मैं जानता हूं. मैं नहीं समझ पा रहा कि यह सब क्या था.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास मैक्रों के लिए कोई वैवाहिक सलाह है, तो ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “बस दरवाजा बंद रखना.”

    राष्ट्रपति मैक्रों का स्पष्टीकरण

    इस वायरल वीडियो के बाद लोगों में कयास लगाने की बहार आ गई थी, लेकिन राष्ट्रपति मैक्रों ने इसे तूल देने से साफ इंकार किया. उन्होंने बताया कि यह पल बस एक मजाक था, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने को गलत सूचना का उदाहरण बताया और कहा कि इस घटना से सोशल मीडिया की दुनिया में फैल रही गलत सूचनाओं का खतरा साफ नजर आता है.

    मैक्रों और ब्रिजिट की कहानी

    राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट की मुलाकात स्कूल में हुई थी, जहां मैक्रों छात्र थे और ब्रिजिट उनकी शिक्षक. उनके बीच की दोस्ती बाद में गहरी मोहब्बत में बदली और 2007 में उन्होंने शादी कर ली. इस जोड़ी की अनोखी प्रेम कहानी भी कई बार चर्चा में रही है.

    ये भी पढ़ेंः एलन मस्क को मारा जोरदार मुक्का, सूज गया चेहरा, आंखें हो गईं लाल; डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग में क्या बताया?