Gorakhpur Stadium: उत्तर प्रदेश की धरती पर खेलों की नई कहानी लिखी जा रही है और इस बार केंद्र में गोरखपुर है. जो अब क्रिकेट के वैश्विक नक्शे पर चमकने को तैयार है. उत्तर प्रदेश का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गोरखपुर में बनने जा रहा है. इस स्टेडियम का निर्माण 236 करोड़ रुपये की लागत से होगा. 50 एकड़ में फैला विशाल परिसर और 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम जो न सिर्फ एक खेल सुविधा होगा, बल्कि पूर्वांचल की पहचान का प्रतीक भी बनेगा.
योगी सरकार का विज़न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट न सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सरकार की मंशा साफ है कि “खेल, संस्कृति और अवसरों के माध्यम से उत्तर प्रदेश को उत्तम बनाना है.” इस दिशा में कानपुर और लखनऊ के बाद वाराणसी में स्टेडियम का निर्माण तेज़ी से चल रहा है, और अब गोरखपुर की बारी है.
कैसा होगा स्टेडियम का डिजाइन?
स्टेडियम पूरी तरह से ICC (International Cricket Council) के मानकों पर आधारित होगा. इसमें दो मंजिला स्टेडियम संरचना होगी. सात मुख्य पिचें और चार अभ्यास पिचें होंगी. अत्याधुनिक ड्रेसिंग रूम, प्रेस गैलरी और कॉरपोरेट बॉक्स होगा. इसमें 30,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता होगी. इसके साथ ही, स्टेडियम को बहुउद्देशीय उपयोग के अनुसार डिजाइन किया जाएगा, ताकि यहां न केवल क्रिकेट मैच, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और सरकारी स्तर के बड़े आयोजनों को भी सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके.
इसके निर्माण में कुल खर्च ₹236.40 करोड़ आएगा. इसके लिए कुल 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी. मुख्य स्टेडियम परिसर 45 एकड़ में होगी. वहीं, अन्य सुविधाएं 5 एकड़ में होंगी. 18 महीने में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होगा.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंचे 9 जिलों के फरियादी, मुख्यमंत्री से साझा किया अपना दर्द